Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी हैं. हाल ही में भोजपुरी फिल्म कलेक्टर साहिबा का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जो अब दर्शकों के बीच वायरल हो गया है. यह पारिवारिक फिल्म समाज की सच्चाई और उनकी सोच को दिखाती है. साथ ही फिल्म में थोड़ा हंसी का तड़का भी जोड़ा गया है, जिससे यह और भी खास हो गई है. फिल्म के ट्रेलर को करीब 14 घंटे पहले B4U भोजपुरी चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे अब तक 3.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी शुरू होती है साहब पांडेय से, जिसकी बचपन में शादी हो जाती है और बड़े होकर समाज के सामने फिर से उस लड़के के साथ उसकी शादी होने वाली रहती है. लेकिन संजना विकलांग होती है, जिसे देखकर वह यह रिश्ता तोड़ देते है और उसके माता पिता की इंसल्ट कर देते है. इसके बाद संजना बहुत मेहनत करती है और कलेक्टर बन जाती है. अब यहीं से कहानी में एक ट्विस्ट आता है. संजना का पति उसके कलेक्टर ऑफिस में छोटी नौकरी करता है. जब वह संजना का स्वागत करता है, तब वह उसे ठुकरा देती है.
फिल्म की स्टारकास्ट और टीम
इसके बाद संजना उससे अपने घर के काम करवाने लगती है. तब उस लड़के के परिवारवाले आकर संजना से माफी मांगते है, लेकिन वह एक शर्त रख देती है. बता दें, फिल्म को IVY एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने रामा प्रसाद प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया है. इस फिल्म में गौरव झा और संजना पांडेय के साथ विनोद मिश्रा, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस समेत कई अनुभवी कलाकार अहम किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है. इसकी कहानी अरबिंद तिवारी ने लिखी है, जबकि कांसेप्ट संदीप सिंह का है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का ‘ओढ़नी टिकत नइखे’ यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, त्रिशाकर मधु की अदाओं ने बिखेरा जलवा
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: Boka Music चैनल पर छाया खुशी कक्कड़ का ‘Cutter Pencil’, रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
