Bhojpuri Film: अरविंद अकेला कल्लू की ‘मंगल राशि’ अब यूट्यूब पर, मांगलिक होने से शादी में आई अड़चन, जानें कहां देखें फिल्म
Bhojpuri Film: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू और प्रियंका रेवरी की फिल्म ‘मंगल राशि’ अब यूट्यूब पर उपलब्ध है. जानें इसकी कहानी और कहां देख सकते हैं फिल्म.
Bhojpuri Film: भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म ‘मंगल राशि’ का यूट्यूब पर प्रीमियर हो चुका है. यह फैमिली ड्रामा फिल्म दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है और इसे आप पूरी तरह फ्री में याशी फिल्म्स (Yashi Films) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. आइए फिल्म की कहानी और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
मंगल राशि फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म में कल्लू का किरदार मंगल और प्रियंका रेवरी का किरदार राशि है. दोनों की शादी तय होती है, लेकिन शादी के दिन पंडित खुलासा करता है कि मंगल मांगलिक है. इसके चलते खूब हंगामा होता है और मंगल आत्महत्या करने की कोशिश करता है.
इसी बीच राशि उससे अपने प्यार का इजहार कर देती है और दोनों अपनी मर्जी से शादी कर लेते हैं. शादी के बाद कार एक्सीडेंट हो जाता है और राशि की हालत नाज़ुक हो जाती है. उसे बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं, यहां तक कि पंडित सलाह देता है कि उसकी शादी काली कुतिया से करवाई जाए. आखिरकार क्या राशि की जान बच पाती है? यही फिल्म का सस्पेंस है.
अरविंद अकेला कल्लू ने की अनाउंसमेंट
कल्लू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस फिल्म के यूट्यूब प्रीमियर की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, “यूट्यूब प्रीमियर मे देखिये पूरी भोजपुरी फिल्म ‘मंगल राशि’ 5 सितम्बर, शुक्रवार सुबह 9 बजे सिर्फ Yashi FIlms के यूट्यूब चैनल पर!”
कास्ट और क्रू
- स्टारकास्ट: अरविंद अकेला कल्लू, प्रियंका रेवरी, सीपी भट्ट
- निर्देशक व निर्माता: अजय श्रीवास्तव
- संगीत: छोटे बाबा
- गीत: छोटू यादव
