Bhojpuri Devi Geet: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे का देवी गीत ‘माई आ गईली’ रिलीज, नवरात्रि में भक्ति का रंग बिखेरेगा

Bhojpuri Devi Geet: भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे का देवी गीत ‘माई आ गईली’ नवरात्रि से पहले रिलीज हुआ. गाने में उनकी जोड़ी काजल केशरी संग दिख रही है.

By Sheetal Choubey | September 18, 2025 5:40 PM

Bhojpuri Devi Geet: देशभर में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है. इस खास मौके पर भोजपुरी संगीत जगत भी भक्तिमय माहौल से रंगा हुआ है. हर साल की तरह इस बार भी कई नए-नए देवी गीत रिलीज हो रहे हैं. इन्हीं में से एक है मशहूर गायक रितेश पांडे का नया भक्ति गीत ‘माई आ गईली’, जो 18 सितंबर को रिलीज हुआ. यह इस साल का रितेश पांडे का पहला देवी गीत है. ऐसे में आइए बताते हैं इसकी डिटेल्स.

‘माई आ गईली’ गाने की खासियत

‘माई आ गईली’ गाने में वह पूरी तरह से मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. रिलीज से पहले इस गाने की झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने फैंस से आशीर्वाद और प्यार बनाए रखने की अपील भी की थी.

‘माई आ गईली’ को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में रितेश पांडे के साथ एक्ट्रेस काजल केशरी भी नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी वीडियो में काफी अच्छी लग रही है. भक्तिमय बोल और आकर्षक म्यूजिक की वजह से यह गीत नवरात्रि में श्रोताओं को खासा पसंद आने वाला है.

‘माई आ गईली’ गाने की टीम

इस गीत के बोल और म्यूजिक धर्मेंद्र चंचल ने दिए हैं, वीडियो निर्देशन सोनू वर्मा ने किया है और कोरियोग्राफी रौशन यादव ने संभाली है. गाने की प्रस्तुति और इसमें मौजूद भक्तिमय वाइब इसे नवरात्रि के दौरान श्रोताओं के लिए खास बना देती है.

रितेश पांडे का पिछला गाना

भोजपुरी संगीत के स्टार रितेश पांडे पहले भी ‘हैलो कौन’ और ‘लंदन से लाएंगे’ जैसे सुपरहिट गाने दे चुके हैं. उनका पिछला गाना ‘हैलो बेबी’ 15 सितंबर को रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ श्वेता शर्मा नजर आई थीं. यह गाना वीवाईआरएल भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर आया और रोमांटिक व मजेदार अंदाज की वजह से दर्शकों को खूब भाया.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song Maai ke Aarti Utaare: पवन सिंह की आवाज में फिर गूंजा ‘माई के आरती उतारे’, नवरात्री से पहले मचा रहा तबाही