Bhojpuri Devi Geet: माता रानी के सामने देवी भक्ति में डूबे पावर स्टार पवन सिंह, इंटरनेट पर फिर से छाया ‘मैया के आरती’ गीत
Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि के पवन अवसर पर पवन सिंह का एक पुराना देवी गीत इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 5 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 120 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और हर नवरात्रि पर यह गाना फिर से ट्रेंड करने लगता है.
Bhojpuri Devi Geet: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत के साथ ही दर्शकों के बीच देवी गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है. घर से लेकर पंडालों तक, भक्त माता रानी के भक्ति में डूबे नजर आ रहे है. इस बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में आए दिन नए-नए देवी गीत रिलीज हो रहे है. हालांकि पावर स्टार पवन सिंह का 5 साल पुराना एक देवी गीत ‘मैया के आरती’ हर साल नवरात्रि के समय वायरल होने लगता है. इस बार भी यह गाना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
120 मिलियन व्यूज पार
पवन सिंह का यह गाना 5 साल पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. इतने सालों बाद भी इस गाने का क्रेज बहुत ज्यादा है. अब तक इसे 120 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है, जिससे इसकी लोकप्रियता साफ दिखती है. इस गाने में पवन सिंह मंदिर में बैठे माता रानी के सामने भजन गाते और हारमोनियम बजाते दिखाई देते है. गाने के बोल और इसके भाव इतने सुंदर है कि हर कोई इस गाने में खो जाता है. साथ ही पवन सिंह की आवाज ने इस गाने को और भी खास बना दिया है.
पवन सिंह की आने वाली फिल्म
अगर बात करें वर्कफ्रंट की, तो कुछ समय पहले ही वह अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आए थे, हालांकि उन्होंने शो छोड़ दिया है. शो से बाहर आते ही पवन सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मोहरा’ का फर्स्ट लुक जारी किया था, जो एक्शन से भरपूर होने वाली है. इसके बाद नवरात्रि पर उन्होंने अपने फैंस को एक तोहफा देते हुए नया देवी गीत रिलीज किया, जिसका नाम ‘चुनरिया लहरे माई के’ है. 3 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने ने अब तक 22 लाख व्यूज बटोर लिए है.
