Bhojpuri Devi Geet: भक्ति रंग में डूबे पवन सिंह और नीलम गिरी, नवरात्रि से पहले गूंजा सुपरहिट देवी गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’

Bhojpuri Devi Geet: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का देवी गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’ नवरात्रि शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. साल 2022 में रिलीज हुआ यह भजन अब तक 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है.

By Shreya Sharma | September 14, 2025 4:06 PM

Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि का पर्व आते ही पूरे देश में मां दुर्गा की भक्ति का रंग छा जाता है. चारों ओर पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और देवी गीतों की गूंज सुनाई देने लगती है. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह का लोकप्रिय देवी गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’ एक बार फिर से चर्चा में है. यह गाना नवरात्रि से पहले ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर रहे हैं.

पवन सिंह का हिट देवी गीत

भोजपुरी फिल्मों और गानों के पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘माई मोरी अंगना में अईली’ साल 2022 में BEST ONE MUSIC के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. रिलीज होते ही इस गाने ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. अब नवरात्रि के अवसर पर यह गीत फिर से ट्रेंड कर रहा है. अभी तक इसे 18 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह गाना पवन सिंह की गायकी और देवी मां के प्रति आस्था दोनों को बखूबी दर्शाता है.

नीलम गिरी संग नजर आए पवन सिंह

इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा नीलम गिरी भी नजर आती हैं. नीलम गिरी इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ में भी दिखाई दे रही हैं, जिससे यह गाना और भी चर्चा में आ गया है. वीडियो में पवन सिंह नारंगी प्रिंटेड कुर्ते और सफेद जैकेट में नजर आते हैं, जबकि नीलम गिरी नारंगी साड़ी में बेहद आकर्षक लग रही हैं. गाने में दोनों कलाकार मां दुर्गा की भक्ति में डूबे दिखाई देते हैं.

गाने की खासियत

‘माई मोरी अंगना में अईली’ पवन सिंह के इसी नाम के एल्बम का हिस्सा है. इस गीत के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. गाने के वीडियो डायरेक्टर पवन पाल हैं. गाने की पूरी टीम ने मिलकर इसे खास अंदाज में तैयार किया है, जिससे श्रोताओं के बीच यह इतना लोकप्रिय हुआ. पवन सिंह की दमदार आवाज, नीलम गिरी की खूबसूरत अदाकारी और मां दुर्गा की महिमा को दर्शाते बोल श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि से पहले खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ बना चार्टबस्टर हिट

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि के रंग में रंगा खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘हवा झुरु झुरु लागेला’, रानी संग बनाया मचाया यूट्यूब पर धमाल