Bhojpuri Devi Geet: 7 मिलियन व्यूज पार, नवरात्रि पर धूम मचा रहा है पवन सिंह और शिल्पी राज का देवी गीत ‘माई के नेवतले बानी’

Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री का देवी गीत ‘माई के नेवतले बानी’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज से सजा यह गाना भक्ति और संगीत का शानदार संगम है.

By Shreya Sharma | September 13, 2025 10:31 AM

Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आते ही भक्ति और उल्लास का माहौल हर तरफ दिखने लगता है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से होगी और समापन 1 अक्टूबर को रामनवमी के साथ किया जाएगा. इन नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा, उपवास और भजन-कीर्तन का विशेष महत्व होता है. घर-घर में अखंड ज्योति जलाई जाती है और भक्त माता रानी की आराधना में डूबे रहते हैं. इन दिनों में भक्ति संगीत की गूंज हर जगह सुनाई देती है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी नवरात्रि पर भक्तिमय रंग घोलने में हमेशा आगे रहती है. 

7 मिलियन बटोर चुका है व्यूज

हर साल भोजपुरी कलाकार माता रानी को समर्पित देवी गीत रिलीज करते हैं, जो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब सुने जाते हैं. इसी बीच पवन सिंह और शिल्पी राज का गाया हुआ देवी गीत ‘माई के नेवतले बानी’ नवरात्रि शुरू होने से पहले ही लोगों के बीच वायरल हो रहा है. यह गाना सबसे पहले 17 अक्टूबर 2023 को यूट्यूब चैनल गणनायक फिल्म्स पर रिलीज हुआ था. शुरुआत में ही इसे दर्शकों से बहुत प्यार मिला और अब तक यह लगभग 7 मिलियन व्यूज बटोर चुका है. पवन सिंह की दमदार आवाज और शिल्पी राज की मधुर गायकी ने इसे खास बना दिया है.

आज भी कर रहा दर्शकों पर राज

गीत के लिरिक्स लालू यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत सरगम आकाश ने तैयार किया है. वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस डिंपल सिंह भी नजर आती हैं, जिन्होंने अपने अंदाज से गाने की लोकप्रियता और बढ़ा दी है. भोजपुरी इंडस्ट्री में देवी गीतों का असर हमेशा से ही रहा है. नवरात्रि के अवसर पर ऐसे गानों की मांग और बढ़ जाती है. भक्तजन पूजा-पाठ और घर की सजावट के बीच इन्हें सुनना पसंद करते हैं. पवन सिंह का ‘माई के नेवतले बानी’ जैसे गाने हर साल नवरात्रि के मौके पर फिर से ट्रेंड करने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: भक्तों के बीच फिर वायरल हुआ कल्पना पटवारी का ‘दुर्गा माई बिन मंदिरिया’, 15 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले अंकुश राजा का धमाका, रिलीज होते ही वायरल हुआ नया देवी गीत ‘माई के सवरीया’