Bhojpuri: अक्षरा के लिए पवन सिंह की शादी रोकने की कोशिश कर रही थी आम्रपाली दुबे, कहा- ‘वो आपसे अंधा प्यार करती है’
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह और अक्षरा सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. आम्रपाली ने पवन सिंह की शादी के समय उन्हें फोन करके अक्षरा के बारे में सवाल किया था, जिसके बाद यह खुलासा भोजपुरी इंडस्ट्री में नया भूचाल ले आया है और अब हर जगह इसी पर चर्चा हो रही है.
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे इन दिनों अपने एक पुराने किस्से को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया. आम्रपाली ने बताया कि पवन सिंह की शादी के दिन उन्होंने खुद फोन कर उनसे सवाल किया था कि वे अक्षरा के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, जबकि अक्षरा उनसे बेहद प्यार करती थी.
आम्रपाली का खुलासा
आम्रपाली ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी और अक्षरा की दोस्ती बेहद गहरी थी. वे दोनों एक-दूसरे को बहनों जैसा मानती थी. ऐसे में जब पवन सिंह ने अचानक शादी कर ली, तो यह बात न सिर्फ इंडस्ट्री, बल्कि उनके लिए भी चौंकाने वाली थी. आम्रपाली ने कहा कि शादी के समय, जयमाला और बाकी रस्मों के बीच उन्होंने पवन सिंह को फोन किया और उनसे सीधे सवाल किया, “आप क्या कर रहे हैं अक्षरा के साथ? वो आपसे अंधा प्यार करती है.” शादी के दिन उन्होंने पवन सिंह को लगातार फोन किया. शुरुआत में पवन फोन नहीं उठा रहे थे, लेकिन जब उठाया तो पवन ने आम्रपाली से कहा, “आप नहीं समझेंगी. मेरी मां की खुशी मेरे लिए सबसे बड़ी है. जो मां चाहेंगी, मैं वही करूंगा.”
आम्रपाली और अक्षरा के बीच आई दूरी
उस समय आम्रपाली, अक्षरा के लिए पवन सिंह से लड़ रही थी क्योंकि उन्हें अपनी दोस्त का दर्द साफ दिख रहा था. हालांकि इस घटना के बाद आम्रपाली और अक्षरा की दोस्ती में दूरियां आ गई. पहले जहां दोनों हर समय एक-दूसरे का साथ देती थी, वहीं शादी के बाद उनका रिश्ता वैसा नहीं रहा. आम्रपाली ने हंसते हुए कहा कि पवन सिंह आज भी उन्हें यह ताना देते हैं कि “तुमने मेरी शादी के दिन मुझे खूब सुनाया था.” आम्रपाली ने आगे कहा, पवन सिंह की शादी इतनी अचानक हुई थी कि इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों को निमंत्रण तक नहीं मिला. कई लोगों को बाद में पता चला कि पवन सिंह बलिया जाकर शादी कर चुके हैं. इस वजह से यह घटना उस समय पूरे भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए चौंकाने वाली थी.
अक्षरा और पवन सिंह का रिश्ता
पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. पर्दे पर दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था और अक्सर उनकी नजदीकियों की खबरें भी सामने आती थी. हालांकि, दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. अचानक पवन सिंह की शादी की खबर आई तो अक्षरा के करीबियों के साथ-साथ फैन्स भी हैरान रह गए.
