Bhojpuri: रानी चटर्जी के नए वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, कुमार सानू के इस गाने पर जमकर किया डांस, देखें VIDEO

Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुमार सानू और साधना सरगम के गाने ‘हाय आ गइल’ पर झूमती नजर आ रही हैं. वीडियो रिलीज होते ही यह फैंस के बीच वायरल हो गया है.

By Shreya Sharma | November 8, 2025 12:25 PM

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने मजेदार रील्स और खूबसूरत फोटोज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. फिल्म की शूटिंग के बीच उन्हें रील्स बनाना बहुत पसंद है, जब भी उन्हें समय मिलता है वह फैंस के लिए कुछ नया लेकर आती है. हाल ही में रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा डांस वीडियो शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

डांस के दीवाने हुए फैंस

इस वीडियो में रानी चटर्जी मशहूर सिंगर कुमार सानू और साधना सरगम के सुपरहिट गाने ‘हाय आ गइल’ पर झूमती नजर आ रही हैं. उनका डांस देखने के बाद फैंस दीवाने हो गए हैं. रानी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “नाचे ए पाओ”. वीडियो पोस्ट किए सिर्फ 5 घंटे हुए हैं, लेकिन इसे अब तक 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रानी के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. उनका हर वीडियो फैंस के बीच खूब पसंद किया जाता है. इस बार भी उन्होंने अपने शानदार एक्सप्रेशन और एनर्जी से सबका ध्यान खींच लिया है.

इस फिल्म की शूटिंग में बिजी है रानी

वहीं अगर उनके काम की बात करें, तो रानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यूपी वाली बिहार वाली’ की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म एक मनोरंजक कहानी पर बताई जा रही है, जिसमें रानी का दमदार किरदार देखने को मिलेगा. उन्होंने हाल ही में सेट से कुछ झलकियां भी शेयर की थी, जिन पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया था. रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने जोश, कॉन्फिडेंस और अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की निरहुआ ने की जमकर तारीफ, कहा- ‘दिल के बहुत साफ इंसान हैं’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: वीकेंड का वार में डबल एविक्शन ने फैंस के बीच मचाई सनसनी, लंबे सफर के बाद इन दो कंटेस्टेंट्स का शो से कटा पत्ता