Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे का नया गाना ‘बेचारी टीवी वाली बीवी’ रिलीज, टीवी को लेकर शिकायतों का दिखा मजेदार अंदाज

Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘टीवी वाली बीवी’ का नया गाना "बेचारी टीवी वाली बीवी" रिलीज हो गया है. जानें गाने की खासियत और फिल्म की बाकी डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | November 6, 2025 6:52 PM

Aamrapali Dubey Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी एक्टिंग, एक्सप्रेशंस और स्टाइलिश लुक्स से फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में दिनेश लाल यादव निरहुआ संग उनकी फिल्म ‘चीख़’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं, अब उनकी फिल्म ‘टीवी वाली बीवी’ का नया गाना रिलीज हो चुका है, जिसका टाइटल है “बेचारी टीवी वाली बीवी”. इस मजेदार गाने में आम्रपाली टीवी को लेकर अपने ससुराल वालों को कोसते सुनाई पड़ती है. आइए इस गाने की पूरी डिटेल्स बताते हैं.

यहां सुने गाना-

‘बेचारी टीवी वाली बीवी’ गाने में क्या है खास?

इस गाने में फिल्म से आम्रपाली की झलक दिखाई गई है, जहां वह घर के कामों में व्यस्त रहते हुए अपने हालात पर मजाकिया अंदाज में शिकायत करती नजर आती हैं. गाने में दिखाया गया है कि मायके से आए टीवी को पूरा ससुराल मजे से देख रहा है, जबकि उसे खुद के लिए वक्त ही नहीं मिल पाता.

  • गायक: सुगम सिंह, काजल राज
  • संगीत: साजन मिश्रा
  • गीत: प्यारे लाल यादव
  • निर्देशन: इश्तियाक शेख बंटी

गाने का टोन चुलबुला और घरेलू परिस्थितियों पर आधारित है, जिससे कई दर्शक खुद को रिलेट कर पा रहे हैं.

टीवी वाली बीवी फिल्म की डिटेल्स

  • निर्देशक: इश्तियाक शेख बंटी
  • निर्माता: संदीप सिंह, पंकज तिवारी, चंद्रभानु रमन
  • कहानी: अरविंद तिवारी

फिल्म को B4U Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

आम्रपाली की नई फिल्म चीख़

दूसरी ओर, आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म ‘चीख़’ का पोस्टर भी चर्चा में है. पोस्टर में निरहुआ दो अलग अंदाज में नजर आते हैं, एक पुलिस यूनिफॉर्म में और दूसरा एक्शन मोड में पिस्तौल ताने हुए. इससे साफ है कि फिल्म एक्शन और थ्रिलर मूड में बनी है.

फिल्म के निर्माता सुधीर सिंह, अभिषेक कुमार पांडे हैं. जबकि, निर्देशक धीरज ठाकुर हैं. फैन्स अब बेसब्री से इसके ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Pawan Singh New Bhojpuri Song: पवन सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ रिलीज होते ही वायरल, स्वैग, रोमांस और एक्शन का दिखा जबरदस्त मेल