Mehri Biya Kamal Ke Bhojpuri Song: सोना पांडे के साथ अरविंद अकेला कल्लू का नया रोमांटिक गाना रिलीज, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
Mehri Biya Kamal Ke Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘मेहरी बिया कमाल के’ 18 अगस्त को रिलीज हुआ. गाने में सोना पांडे नजर आ रही हैं. म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी-विष्णु कुमार ने की.
Mehri Biya Kamal Ke Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर-एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने एक बार फिर अपने फैंस को नया गिफ्ट दिया है. उनका लेटेस्ट गाना ‘मेहरी बिया कमाल के’ कल यानी 19 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही गाना धूम मचाने लगा है. ऐसे में आइए बताते हैं आपको पूरी डिटेल्स.
यहां देखें गाने की वीडियो-
गाने में अरविंद अकेला और सोना पांडे की जोड़ी
इस गाने में अरविंद अकेला के साथ एक्ट्रेस सोना पांडे नजर आ रही हैं. दोनों इससे पहले भी कई म्यूजिक वीडियोज़ में साथ काम कर चुके हैं और इस बार भी उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
म्यूजिक और कोरियोग्राफी
इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. वहीं, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और विष्णु कुमार ने की है. गाने में भोजपुरी म्यूजिक का वही मजेदार अंदाज सुनने को मिलता है, जिसके लिए अरविंद अकेला जाने जाते हैं.
प्रमोशन और रिस्पॉन्स
गाने की झलक एसआरके म्यूजिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. कैप्शन में लिखा गया, “अरविंद अकेला कल्लू ‘मेहरी बिया कमाल के’ गाना आ गया है, पूरा गाना देखिए एसआरके म्यूजिक पर.”* रिलीज होते ही गाना फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
अरविंद अकेला का पिछला गाना
इससे पहले 11 अगस्त को अरविंद अकेला का देशभक्ति गाना ‘देश के वीर’ जीएमजे यूट्यूब चैनल पर आया था. इस गाने को उन्होंने कल्पना पटवारी के साथ गाया था. इसमें अरविंद के साथ आस्था सिंह नजर आई थीं. गाने के बोल विष्णु विशेष ने लिखे थे, म्यूजिक आर्या शर्मा का था और वीडियो को आदिल ने डायरेक्ट किया था.
