Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंह और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू एक बार अपने नए गाने के साथ फैंस के बीच आ गए है. हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना ‘जियल हराम भईल बा’ यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. गाने में अरविंद अकेला कल्लू का अभिनय और उनकी सादगी इस गाने को खास बना रही है. साथ ही एक्ट्रेस क्वीन शालिनी की मुस्कुराहट फैंस को बहुत पसंद आ रही है. गाने में दोनों की केमेस्ट्री भी बहुत प्यारी लग रही है.
गाने की खासियत
गाने की शुरुआत अरविंद अकेला कल्लू से होती है, जो ट्रैक्टर पर बैठ कर अपने दोस्तों से बात करते है. वहीं क्वीन शालिनी अपनी सहेलियों साथ नारियल पानी पीती नजर आती है. तब अरविंद उनके पास आते है और कहते है, ‘तुम चांद लगती हो, तुम्हारी आंखें भी बहुत सुंदर लगती है. बालों का गजरा भी कमल लग रहा है, देख कर ही फिल्म में तूफान आने लगता है. ए रानी, हम सच कह रहे है मेरा जीना हराम हो गया है.’ अरविंद की इन प्यारी बातों के बाद एक्ट्रेस शर्माती है, फिर दोनों डांस करते नजर आते है.
गाने की टीम
गाने की सादगी और दोनों के बीच का प्यार इसे शानदार बना रहा है. गाने के बोल और धुन इतने सुंदर और सॉफ्ट है कि इसे बार-बार सुनने का दिल करता है. बता दें, इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी आवाज में गाया है. गाने के बोल रवि चौहान ने लिखे है, वहीं इसका धुन कान्हा सिंह ने तैयार किया है. गाने को बिभाप्षु तिवारी ने डायरेक्ट किया है और इसका कांसेप्ट अनिल प्रधान का है. करीब 50 मिनट पहले म्यूजिक मोहल्ला चैनल पर अपलोड इस गाने को अब तक 1.7 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. कमेंट में भी फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: समाज को आईना दिखाने आई संजना पांडेय, ‘कलेक्टर साहिबा’ के ट्रेलर ने आते ही दर्शकों के बीच मचाया तहलका
