Bhojpuri Song: रिलीज होते ही यूट्यूब पर छाया अंकुश राजा का ‘साड़ी हरी हरी’, गौरी सुब्बा संग केमिस्ट्री ने मचाया धमाल
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का नया गाना ‘साड़ी हरी हरी’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. अंकुश राजा और गौरी सुब्बा की केमिस्ट्री, मजेदार नोकझोंक और धमाकेदार डांस मूव्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी के सिंगर ब्रदर्स अंकुश राजा एक बार फिर अपने नए गाने के साथ दर्शकों के बीच आ गए है. हाल ही में उनका नया गाना ‘साड़ी हरी हरी’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जो आते ही धमाल मचा रहा है. गाने में अंकुश राजा की आवाज और एक्ट्रेस गौरी सुब्बा की दिलकश अदाएं फैंस को दीवाना कर रही है. करीब 4 घंटे पहले लीची म्यूजिक भोजपुरी पर अपलोड हुए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अंकुश राजा भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर्स में से एक है और हर बार की तरह इस बार भी उनका ये नया गाना गर्दा उड़ा रहा है.
गाने की खासियत
गाने की शुरुआत अंकुश राजा से होती है, जो बाइक से अपने घर आते है और सोफे पर बैठ जाते है. तब एंट्री होती है गौरी की, जो उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी के रूप में नजर आती है. इसके बाद दोनों के बीच हरी साड़ी को लेकर नोकझोंक शुरू होती है. फिर दोनों जबरदस्त ठुमके लगाने लगते है. साथ ही अंकुश अपनी रूठी हुई पत्नी को भी मनाने की कोशिश करते है. गाने में दोनों के डांस मूव्स भी कमाल के है, जो भी इसे सुन लेगा वह खुद-ब-खुद नाचने लगेगा.
गाने की टीम
गाने को अंकुश राजा और शिवानी सिंह ने अपनी आवाज में गाया है, वहीं एक्ट्रेस गौरी सुब्बा ने इसमें चार चांद लगा दिए हैं. गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे है और इसका धमाकेदार म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. इससे पहले अंकुश राजा का एक इमोशनल ट्रैक रिलीज हुआ था, जिसका नाम ‘लोरवा जनी गिरईह’ है. इस गाने को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: थर्मामीटर से घघरी तक, साल भर भोजपुरी के इन सुपरहिट गानों ने इंटरनेट पर किया राज, देखें लिस्ट
