Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘घात ऐ राजा’ रिलीज, हर शादीशुदा जोड़े को करेगा रिलेट

Ankush Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार अंकुश राजा का नया गाना 'घात ऐ राजा' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. जानें गाने की खासियत और बाकी डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | October 31, 2025 4:19 PM

Ankush Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर अंकुश राजा का नया गाना ‘घात ऐ राजा’ रिलीज हो चुका है. इस गाने की जानकारी खुद अंकुश ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “#ghaataeraja #newsong #outnow आप भी रील्स बनाइए मेरे इस नए सॉन्ग पर और ढेर सारा प्यार दीजिए.”

यह गाना अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और रिलीज के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस कमेंट सेक्शन में गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में आइए आपको इस गाने की डिटेल्स विस्तार में देते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

‘घात ऐ राजा’ गाने की टीम और खासियत

गाने की बात करें तो वोकल्स अंकुश राजा ने दिए हैं, लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास के हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है. वहीं, कोरियोग्राफी सन्नी सोनकर ने की है.

वीडियो में अंकुश राजा की ऑन-स्क्रीन पत्नी बनीं गौरी सुब्बा अपने पति से शिकायत करती नजर आती हैं कि वह दूसरी लड़कियों पर लाइन मारते रहते हैं और “मर्द जात” का यही स्वभाव है. इस मजेदार और चुलबुली केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह हर पति-पत्नी के रिश्ते की नोकझोंक को बखूबी दर्शाता है.

फैंस का रिएक्शन

यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “मेरे पसंदीदा गायक अंकुश राजा”. वहीं, दूसरे ने लिखा, “क्या लाजवाब गाना है”. बाकी अन्य यूजर्स भी दिल वाली इमोजी से गाने पर प्यार बरसा रहे हैं.

अंकुश राजा का पिछला गाना

हाल ही में अंकुश ने छठ पूजा से पहले अपना भक्ति गीत ‘ओरी तर’ रिलीज किया था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था. रिलीज के सिर्फ दो हफ्तों में इस गाने ने 1.3 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. इस गीत को अंकुश राजा, राज और नंदनी सिंह ने गाया था, इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे और संगीत गोविंद ओझा ने तैयार किया था.

यह भी पढ़ें- Pawan Singh New Bhojpuri Song: पवन सिंह का नया गाना ‘जोड़ी मोदी नितीश के हिट होइ’ रिलीज, चुनावी जोश में झूमने पर करेगा मजबूर