Akshara Singh New Bhojpuri Song: धोखा खाने वाली लड़कियों के लिए भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया गाना ‘मिस्टेक हो गया’, यूट्यूब पर मचा रहा धूम
Akshara Singh New Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘मिस्टेक हो गया’ रिलीज हो गया है. यूट्यूब पर अपलोड इस गाने में अक्षरा ने खुद गाया और अभिनय किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जानें गाने की खासियत और उनके हालिया प्रोजेक्ट्स.
Akshara Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का नया म्यूजिक एल्बम ‘मिस्टेक हो गया’ 17 अगस्त को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. भोजपुरी इंडस्ट्री में जहां ज्यादातर एक्टर्स सिंगर भी होते हैं, वहीं कम ही एक्ट्रेसेस गाना गाती हैं. अक्षरा उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिनके गाने यूट्यूब पर अक्सर वायरल हो जाते हैं. ऐसे में आइए आपको उनके नए गाने के बारे में विस्तार से बताते हैं.
यहां देखें गाने की वीडियो-
‘मिस्टेक हो गया’ गाने की खासियत
इस गाने में अक्षरा सिंह खुद नजर आ रही हैं और कहानी एक सिरफिरे आशिक से जुड़ी है, जिसे अक्षरा सबक सिखाती हैं. गाने का थीम धोखेभरे रिश्ते पर आधारित है, जहां लड़की कहती है कि उसे गलत इंसान से प्यार हो गया और यही उसकी गलती रही. गाना मजेदार बीट्स से भरा है और खासतौर पर लड़कियों के बीच इसे काफी पसंद किए जाने की उम्मीद है.
इस गाने की गायिका और प्रोड्यूसर अक्षरा सिंह है और म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. वहीं, गाने का प्लेटफॉर्म अक्षरा सिंह का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल है.
अक्षरा सिंह के पिछले प्रोजेक्ट्स
5 जुलाई 2025 को अक्षरा का पिछला पंजाबी गाना इनफिनिक्स म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था, जिसे तुषार जुले ने गाया था. इस गाने को भोजपुरी और पंजाबी दर्शकों का खूब प्यार मिला. इसके बाद 18 जुलाई को रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’ में अक्षरा सिंह लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने शक्ति का किरदार निभाया जबकि विक्रांत सिंह राजपूत ने रुद्र की भूमिका की. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और फिल्म के गाने भी हिट साबित हुए.
