Akshara Singh Chhath Geet: फिल्म छोड़ अक्षरा सिंह ने चुनी आस्था की राह, ‘छठी मैया’ गीत से जीत लिया फैंस का दिल, नजर आईं पारंपरिक लुक में

Akshara Singh Chhath Geet: अक्षरा सिंह का छठी मैया गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह पारंपरिक लुक में दिख रही है. साथ ही वह अपने पति और परिवार के साथ मिलकर छठ पूजा करती दिख रही है.

By Divya Keshri | October 21, 2025 9:21 AM

Akshara Singh Chhath Geet: इस साल आस्था का महापर्व छठ 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. चार दिन तक चलने वाले इस पर्व का बहुत महत्व है. छठ जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे चारों तरफ भोजपुरी के छठ गीत गूंजने लगे है. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने छठ को लेकर कई गाने बनाए है. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का एक छठ गीत छठी मैया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये सॉन्ग में उनके साथ एक्टर अयाज खान दिख रहे हैं.

अक्षरा सिंह का छठी मैया गीत वायरल

अक्षरा सिंह का छठी मैया गीत नया नहीं है, बल्कि एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. इसे यूट्यूब चैनल कशिश म्यूजिक भोजपुरी पर साल 2024 में 18 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. सॉन्ग पर अबतक 6,027,112 व्यूज आ गए है और ये बढ़ रहा है. सॉन्ग को खुशबू जैन ने अपनी आवाज दी है और अभिषेक ठाकुर ने इसके बोल लिखे हैं.

सॉन्ग में क्या दिखाया गया

सॉन्ग में दिखाया गया कि अक्षरा एक एक्ट्रेस होती है और वह अपने पति के साथ बैठकर नाश्ता करती रहती है. उसी वक्त उसका मैनेजर आता है और बताता है कि उन्हें जो फिल्म चाहिए था उन्हें मिल गई है. मैनेजर कहता है कि फिल्म की शूटिंग के लिए छठ पूजा छोड़नी होगी क्योंकि दोनों के डेट्स क्लैश हो रहे हैं. अक्षरा कहती है कि वह छठ पूजा नहीं छोड़ सकती. उनके पति कहते हैं कि प्रोड्यूसर को बोल दो अक्षरा छठ करेगी. फिर अक्षरा अपने पति और परिवार के साथ मिलकर छठ पूजा करती है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट्स

छठी मैया गाने पर यूजर्स के खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, उफ ये छठ पूजा के गाने में पता नी ऐसा क्या है, सुनती हूं ना आंखो में आंसू आ जाता है. ये छठ पूजा बहुत महत्वपूर्ण है. एक यूजर ने लिखा, बहुत ही सुंदर गीत एकदम आंख में आंसू आ गए. एक यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर सॉन्ग है.

यह भी पढ़ेंThamma Movie Review: मैडॉक हॉररवर्स की सबसे बड़ी पेशकश, आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने जमाया रंग