Akshara Singh Chhath Geet: बहंगी लचकत जाय से लेकर सासु जी नाचे अंगना तक, छठ पूजा में चार-चांद लगाते है अक्षरा सिंह के ये सुपरहिट गीत

Akshara Singh Chhath Geet: कल से छठ का पावन त्यौहार शुरू हो रहा है. इसी बीच कई छठ गीत के गीत इंटरनेट पर वायरल हो रहे है. इसी बीच आज हम आपके लिए भोजपुरी की अदाकारा और सिंगर अक्षर सिंह के छठ गीतों की लिस्ट लेकर आए है, जो आपके इस त्योहार में चार-चांद लगा देगी.

By Shreya Sharma | October 24, 2025 8:23 AM

Akshara Singh Chhath Geet: छठ पूजा उत्तर भारत का एक प्रमुख लोक आस्था का पर्व है, जिसमें सूर्य देव और छठी मैया की विशेष आराधना की जाती है. इस पवित्र अवसर पर गाने और संगीत का भी अपना अलग महत्व होता है. भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने छठ पर्व के लिए कई शानदार गीत दिए हैं, जो भक्तों और दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. इन गीतों में भक्ति, संस्कृति और उत्सव का रंग साफ दिखाई देता है. इसी बीच आज हम आपके लिए अक्षरा सिंह के गीतों की लिस्ट लेकर आए है, जिससे यह त्योहार और भी खास बन जाएगा.

बहंगी लचकत जाय

7 साल पहले रिलीज हुए इस गीत को अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज में गाया है. इस गाने को अब तक 3.8 करोड़ बार देखा जा चुका है, जिससे इसकी लोकप्रियता दिखती है. इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है और इसका म्यूजिक छोटे बाबा बसही ने तैयार किया है.

जोड़े जोड़े फलवा 

2023 में रिलीज हुए इस गीत को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका है. चंदन के लिखे गए इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और इसके धुन को छोटू रावत ने दिया है.

बड़ा भाग पवले बाड़े

3 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1.1 करोड़ बार देखा गया है. गाने में अक्षरा सिंह का अभिनय सभी को रुला देता है. इस गाने के इमोशनल बोल मनोज मतलबी ने लिखा है और इसका धुन घुंघरू जी ने बनाया है.

सासु जी नाचे अंगना 

1.1 करोड़ से भी ज्यादा बार सुना जा चुके इस गाने को 6 साल पहले अक्षरा सिंह ने गाया है. गाने के बोल मनोज मतलबी ने बहुत ही सुंदरता से लिखा है और इसका म्यूजिक घुंघरू जी ने तैयार किया है.

रोवेला बंझिनियां 

17 करोड़ से ज्यादा देखा गया यह गीत बहुत इमोशनल है, जिसमें छठी मैया की भक्ति दिखाई जाती है. इस गाने को भी मनोज मतलबी ने लिखा है और इसका संगीत घुंघरू जी ने बनाया है.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Chhath Geet: छठ का त्योहार आते ही पवन सिंह के ‘उगी सुरुज देव’ ने फैंस को किया इमोशनल, 28 मिलियन पहुंचा व्यूज

ये भी पढ़ें: Chhath Special Bhojpuri Movies: छठी मईया की भक्ति और आस्था देखने के लिए इन भोजपुरी फिल्मों को देखना न भूलें, देखें लिस्ट