VIDEO : अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने मातृभाषा दिवस पर रिलीज किया ”बेजोड़” भोजपुरी गाना

नयी दिल्‍ली : अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने 21 फरवरी अंतरराष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एक भोजपुरी गाना रिलीज किया है. उन्‍होंने इस मौके पर इस नये भोजपुरी गाना को यूट्यूब चैनल ‘बेजोड़’ पर जारी किया.... उन्‍होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, On #MotherLanguageDay मातृभाषा दिवस पर बेजोड़ के तरफ से एक बहुत ख़ास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 6:38 PM

नयी दिल्‍ली : अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने 21 फरवरी अंतरराष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस पर एक भोजपुरी गाना रिलीज किया है. उन्‍होंने इस मौके पर इस नये भोजपुरी गाना को यूट्यूब चैनल ‘बेजोड़’ पर जारी किया.

उन्‍होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्‍ट करते हुए लिखा, On #MotherLanguageDay मातृभाषा दिवस पर बेजोड़ के तरफ से एक बहुत ख़ास गाना. जे दुनिया भर के देश के लोग के मदद से बनल पहिला #भोजपुरी गाना बा. हमनी के अश्लील फूहड़ गावे वाला लोग के एक सन्देश दे रहल बानी. रउवा लोग भी सुनी आ सुनाई सभके. धन्यवाद.

नीतू ने वीडियो को जारी करते हुए कहा, ‘अंखियां के पानी’ गाने को उनके भाई और राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता नितिन चंद्रा ने निर्देशित किया है. इसका मजसद भोजपुरी भाषा और संस्‍कृति को और समृद्ध करना है. उन्‍होंने बताया कि गाने को भारत , अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर और ऑस्‍ट्रेलिया में शूट किया गया है.