Anupama: शाह हाउस में इस वजह से पुलिस लेकर आएगी मीता, इन 2 लोगों के साथ मुंबई जाएगी अनुपमा

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा ईशानी को बुरा लगता है कि उसकी वजह से राजा की जिंदगी में प्रॉब्लम आ गई. उसे अनुपमा समझाती है और शांत कराती है. दूसरी तरफ मीता पुलिस को लेकर शाह हाउस आती है. वही परी को सॉरी कहने के लिए कहती है.

By Divya Keshri | November 17, 2025 11:16 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ईशानी खुद को परी का घर बर्बाद करने का कारण मानती है. अनु उसे समझाती है कि ऐसा कुछ नहीं है. ईशानी कहती है कि उसकी गलती की वजह से परिवार वाले उसे नहीं पसंद करेंगे. अनु उसे दिलासा देती है कि ऐसा कुछ नहीं है. अनु उसे शांत कराता है और कहती है कि वह खुद को नुकसान ना पहुंचाए. ईशानी वादा करती है कि वह खुद को हर्ट नहीं करेगी.

शाह हाउस में पुलिस लेकर आएगी मीता

अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मीता पुलिस को लेकर शाह हाउस आता ही. उसने परी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मीता कहती है कि परी को उसके बेटे को खतरा है. वह परी पर राजा को थप्पड़ मारने का आरोप लगाती है. अनु उसके बदले माफी मांगती है, लेकिन मीता उसकी बात नहीं सुनती. मीता, परी को माफी मांगने के लिए कहती, लेकिन परी उसे उल्टा जवाब देती है. मीता उसका सारा सामान लेकर आती है और फेंक देती है. वह कहती है कि वह अपने बेटे के लिए नयी लड़की खोज रही है.

ईशानी और परी के साथ मुंबई जाएगी अनुपमा

अनुपमा, परी पर गुस्सा करती है और उसे डांटती है. वह कहती है कि वह अपना घर बर्बाद करने पर क्यों लगी हुई है. परी कहती है कि वह राजा की जिंदगी बर्बाद कर देगी. परी का गुस्सा देखकर ईशानी डर जाती है और रोने लगती है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा मुंबई जाने के लिए तैयार होती है. वह कहती है कि वह अपने साथ परी और ईशानी को ले जा रही है. हालांकि दोनों उसके साथ जाने से मना करती है. अनु कहती है कि मुंबई जाने से उन्हें अपनी जिंदगी में नया टर्न मिल सकता है. बा कहती है कि वह दोनों सिर्फ उसके लिए दिक्कत ही लाएगी.

यह भी पढ़ें- Anupama: एक साल बाद अनुपमा छोड़ने पर वनराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा समय शो छोड़ने का आ गया था

यह भी पढ़ें– Anupama Maha Twists: अपने होने वाले दामाद को थप्पड़ मारेगी अनुपमा, गौतम को एक्सपोज करने में लगा ये शख्स