Anupama Maha Twist: अनु की पीठ में खंजर भोंकेगी उसकी ही अपनी दोस्त, ये शख्स देगा साथ, राही की लाइफ में दिवाकर की एंट्री
Anupama Maha Twist: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि परी और इशानी को जॉब मिल गई है और दोनों बहुत खुश है. दोनों चॉल में सबको पार्टी देगी. दूसरी तरफ राही को दिवाकर कार में लिफ्ट देता है. वह खुश होता है कि पहली बार कार में उसके साथ राही बैठी है.
Anupama Maha Twist: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग को रजनी के साथ देखकर अनु चौंक जाती है. वह उससे पूछती है कि वह क्या कर रहा. पराग उसके सवाल का जवाब नहीं देता और उसके आने का कारण पूछता है. अनु उससे बिना कुछ कहे रजनी को प्रसाद देकर वहां से चली जाती है. वहां से निकलने पर अनु से वरुण मिलता है. वरुण अपनी मां की बात याद कर अनु को इम्प्रेस करने की कोशिश करता है. अनु सोचती है कि वरुण अच्छा लड़का है और वह उससे रजनी की शादी कर सकती है.
रजनी का असली प्लान आया सामने
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पराग, रजनी को अनुपमा से दूर रहने के लिए कहता है. रजनी उससे कहती है कि वह अनु का इस्तेमाल चॉल को तोड़ने में करेगी. पराग ये सुनकर हैरान हो जाता है. दूसरी तरफ राही से प्रेम कहता है कि वह घर ऑटो लेकर चली जाए क्योंकि वह उसे लेने नहीं आ सकता. दिवाकर उसे लिफ्ट देता है और खुश हो जाता है. उसे लगता है कि पहली बार राही उसके साथ कार में बैठी है. नयी नौकरी मिलने पर परी और परी चॉल में वड़ा पाव पार्टी करती है. दोनों कहती है कि ये चॉल उनके लिए काफी लकी है.
अनु से पेपर्स पर साइन करने कहेगी रजनी
अपकमिंग एपिसोड मे दिखाया जाएगा कि रजनी चॉल वालों से कहती है कि बिल्डिंग को बचाने के लिए उन्हें कानूनी तरीका अपनाना होगा. रजनी उसे पेपर देती है और पढ़ने के लिए कहती है. रजनी कहती है कि चॉल वाले उनपर भरोसा करते हैं. चॉल वाले कहते हैं अनु उन्हें जिन पेपर्स पर साइन करने देगी वह लोग कर देंगे. रजनी ये सुनकर मुस्कुराती है. दूसरी तरफ पराग से रजनी कहती है कि वह लोग अब जीतने वाले है. अब देखना है कि क्या अनु को रजनी के प्लान के बारे में पता चलेगा.
