Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 New Entry: ‘कसौटी जिंदगी की’ एक्ट्रेस प्राची कोवली की शो में हुई एंट्री, बोलीं- घर लौटने जैसा अनुभव रहा
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 New Entry: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में छह साल के टाइम जंप के बाद प्राची कौल की एंट्री कन्फर्म हो चुकी है. जानिए पूजा हेमंत वीरानी के किरदार और शो के नए ट्विस्ट के बारे में सबकुछ.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 New Entry: स्मृति ईरानी के आइकॉनिक किरदार तुलसी वीरानी के साथ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ छह साल के बड़े टाइम जंप के साथ एक नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहा है. लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि तुलसी अब शांतिनिकेतन और मिहिर वीरानी से अलग अपने बेटे अंगद (रोहित सुचांती) के साथ एक सादा और शांत जीवन जी रही हैं.
इस लीप के साथ शो में कई नए चेहरे शामिल किए जा रहे हैं. वहीं ओरिजिनल कास्ट के कुछ पसंदीदा कलाकारों की वापसी भी होने वाली है. इसी बीच शो में ‘कसौटी जिंदगी की’ एक्ट्रेस प्राची कोवली की एंट्री कन्फर्म हो गई है. वह हेमंत वीरानी (संदीप आनंद) की पत्नी पूजा हेमंत वीरानी के किरदार में नजर आएंगी. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो में शामिल होने को लेकर बात की है.
कैसा है शो में प्राची कोवली का किरदार?
टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी से खास बातचीत में प्राची ने बताया कि उनका किरदार एक सेंट्रल और पॉजिटिव भूमिका है, जो हर हाल में तुलसी के साथ मजबूती से खड़ी रहती है. प्राची ने कहा कि उनका टेलीविजन करियर बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ कसौटी जिंदगी की से शुरू हुआ था और इतने सालों बाद एक बार फिर उसी प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना उनके लिए बेहद इमोशनल और खास है.
उन्होंने कहा, “एकता कपूर मैम ने मुझे मेरे करियर का पहला बड़ा मौका दिया था. इतने सालों बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे आइकॉनिक शो के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स में वापस आना ऐसा लगता है जैसे जिंदगी का एक पूरा चक्र पूरा हो गया हो.”
प्राची कोवली: “घर लौटने जैसा अनुभव रहा”
शूटिंग को लेकर प्राची ने कन्फर्म किया कि उन्होंने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और सेट पर माहौल बेहद पॉजिटिव है. पुराने साथियों से दोबारा मिलना उनके लिए घर लौटने जैसा अनुभव रहा, खासकर हितेन तेजवानी जैसे कलाकारों के साथ फिर से काम करना.
प्राची ने उम्मीद जताई कि दर्शक उनके किरदार को उसी प्यार और अपनापन के साथ स्वीकार करेंगे, जैसा उन्होंने हमेशा इस शो को दिया है.
