Pawan Singh Flirt: तेजस्वी प्रकाश की खूबसूरती पर फिदा हुए पावर स्टार पवन सिंह, खुलेआम किया इजहार
Pawan Singh Flirt: पवन सिंह इन दिनों टीआरपी किंग बने हुए हैं. ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के शो में तेजस्वी प्रकाश के साथ उनकी मस्ती और गायकी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं उनका गाना ‘पियर फराक वाली’ एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है. पढे़ं पूरी खबर…
Pawan Singh Flirt: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों टीआरपी के असली किंग बन चुके हैं. ‘राइज एंड फॉल’ के बाद से ही हर बड़े रियलिटी शो में उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया जा रहा है. इस बार पवन सिंह ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के सेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने मस्ती भरे अंदाज से पूरा माहौल बना दिया. शो के दौरान पवन सिंह टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के साथ हल्की-फुल्की नोकझोंक और फ्लर्ट करते नजर आए. तेजस्वी की अदाओं और खूबसूरती पर पावर स्टार ऐसे फिदा हुए कि खुलकर उनकी तारीफ करने लगे. इतना ही नहीं, उन्होंने तेजस्वी के लिए भोजपुरी गाना भी गाया, जिसे सुनकर तेजस्वी भी हैरान रह गईं.
फैंस को पसंद आया पवन सिंह का ये अंदाज
जब पवन सिंह तेजस्वी के लिए सुर छेड़ रहे थे, तब कृष्णा अभिषेक, अभिषेक कुमार और गुरमीत चौधरी की नजरें उन पर टिकी रहीं. पवन सिंह की दमदार आवाज और स्टाइल ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनके फैंस इस अंदाज को देखकर काफी खुश नजर आए. मस्ती, मजाक और गायकी से पवन सिंह ने ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की टीआरपी को भी जबरदस्त बूस्ट दे दिया.
इस गाने को मिल चुके हैं 6.9 करोड़ से अधिक व्यूज
हाल ही में पवन सिंह सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में भी गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इसके बाद वह भारती सिंह के पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ में नजर आए. इसी बीच उनका पुराना लेकिन सुपरहिट भोजपुरी गाना ‘पियर फराक वाली’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. करीब दो साल पहले MMB हिट्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 6.9 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को पवन सिंह और अनुपमा यादव ने आवाज दी है, जबकि एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज की एक्टिंग और डांस ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
