Anupama Maha Twists: रजनी की बातों में आकर अनुपमा करेगी बड़ा ऐलान, उधर गौतम के बहकावे में तोषु देगा पूरे शाह परिवार को जहर

Anupama Maha Twists: अनुपमा रजनी की चालों में फंसती जा रही है और वरुण-भारती की शादी का ऐलान कर देगी. वहीं, तोषु की खतरनाक साजिश से पूरे शाह परिवार की जान खतरे में जा सकती है.

By Sheetal Choubey | December 18, 2025 4:49 PM

Anupama Maha Twists: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा की कहानी में इन दिनों जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिल रही है. अनुपमा अनजाने में रजनी के बिछाए जाल में फंसती जा रही है, लेकिन उसे अब तक यह एहसास नहीं हुआ है कि रजनी उसकी दोस्त बनकर लगातार उसका इस्तेमाल कर रही है. सहेली के भेष में रजनी, अनुपमा की कमजोरियों तक पहुंच बना चुकी है और धीरे-धीरे उसकी जिंदगी को चारों तरफ से घेर रही है.

अब तक आपने देखा कि रजनी, अनुपमा से कुछ अहम पेपर्स पर साइन करवाने की कोशिश करती है. वहीं दूसरी तरफ वरुण और मंगेश के बीच टकराव हो जाता है. मंगेश, अनुपमा और भारती पर हाथ उठाने की कोशिश करता है, लेकिन वरुण समय पर पहुंचकर मंगेश की जमकर धुलाई कर देता है. वरुण का यह अंदाज देखकर अनुपमा काफी खुश हो जाती है. इसी बीच रजनी एक नई चाल चलते हुए अनुपमा के सामने भारती और वरुण की शादी का प्रस्ताव रख देती है. आगे क्या होगा, आइए बताते हैं.

अनुपमा करेगी भारती की शादी का ऐलान

रजनी की बातों में आकर अनुपमा तुरंत भारती से मिलने जाती है और ऐलान कर देती है कि वह भारती की शादी वरुण से करवाएगी. यह सुनकर भारती शर्म से लाल हो जाती है, जबकि शादी की बात सुनते ही वरुण के होश उड़ जाते हैं. वरुण को डर सताने लगता है कि कहीं पैसों के चक्कर में वह अपनी जिंदगी ही बर्बाद न कर बैठे.

दूसरी ओर रजनी दावा करती है कि वह किसी भी हालत में वरुण और भारती की शादी नहीं होने देगी. आने वाले एपिसोड्स में यह ट्रैक और भी ज्यादा ड्रामेटिक होने वाला है.

अंश के बिजनेस में आएगा सुधार

वहीं प्रेम और राही की कहानी में भी नया मोड़ आने वाला है. दोनों को एक बार फिर से साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा, जहां प्रेम राही को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करता नजर आएगा. दूसरी तरफ अंश का बिजनेस दोबारा पटरी पर लौटता है, जिससे प्रार्थना बेहद खुश हो जाती है और यह खुशखबरी परिवार को बताती है.

लेकिन खुशी ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है.

तोषु देगा शाह परिवार को जहर देने की कोशिश

अंश के बिजनेस को दोबारा बर्बाद करने के इरादे से गौतम, तोषु को भड़काता है. गौतम के बहकावे में आकर तोषु अपने ही परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचता है. अंश के बिजनेस पर कब्जा जमाने के लिए तोषु पूरे शाह परिवार को जहर देने का खतरनाक कदम उठाने वाला है, जिससे पूरे परिवार की जान खतरे में पड़ जाएगी.

इसी बीच प्रार्थना के बेबी शॉवर के मौके पर अनुपमा एक बार फिर घर लौटेगी. इस दौरान रजनी भी अनुपमा के साथ अहमदाबाद जाएगी. कोठारी परिवार के जश्न में दोनों शामिल होंगी, जहां रजनी की नई साजिशें सामने आने वाली हैं.

राही के टीचर को भड़काने की कोशिश करेगा गौतम

उधर प्रेम और राही को अलग करने के लिए गौतम एक और खतरनाक खेल खेलने वाला है. वह राही के टीचर को गुमराह करता है और दावा करता है कि राही टीचर से मिलने के बाद कुछ ज्यादा ही खुश रहने लगी है. गौतम टीचर को यकीन दिलाने की कोशिश करेगा कि राही उससे प्यार करती है. यह गलतफहमी जल्द ही बड़ा रूप लेगी और प्रेम-राही के रिश्ते पर भारी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Ek Deewane Ki Deewaniyat OTT Release: थिएटर के बाद OTT पर छाएगी ‘एक दीवाने की दीवानीयत’, जानें कब और कहां देखें हर्षवर्धन-सोनम की इंटेंस लव स्टोरी