Anupama Maha Twists: अब ये शख्स बना विलेन, प्रार्थना के अजन्मे बच्चे को बनाएगा मोहरा, अनुज को लेकर ख्याति कहेगी ऐसी बात, अनु के उड़ जाएंगे होश
Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा, अनु के मॉर्डन होने का मजाक उड़ाते हुए कहती है. ख्याति कहती है कि अनुपमा की शादी खुद फेल हो गई थी. उसकी ना अनुज संग लव मैरिज चली और ना अरेंज मैरिज. दूसरी तरफ अंश और प्रार्थना की शादी में पराग शामिल होता है.
Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग, प्रार्थना और अंश की शादी में शामिल होगा. वह अपनी बेटा का कन्यादान भी करेगा. हालांकि मोटी बा और ख्याति, राही पर गुस्सा करेगी. दूसरी तरफ गौतम मोटी बा और ख्याति को भड़काएगा. वह उन्हें उकसाएगा कि वह प्रार्थना के अजन्मे बच्चे की लीगल कस्टडी मांगे. गौतम कहेगा कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो वह बच्चा शाह परिवार के नाम से जाना जाएगा. मोटी बा और ख्याति उसकी बातों में आ जाएगी और शाह परिवार जाएगी.
पराग करेगा प्रार्थना का कन्यादान
गौतम हर कोशिश करेगा कि प्रार्थना की शादी अंश से ना हो और मोटी बा- ख्याति को उसके खिलाफ करेगा. वह दोनों को प्रार्थना के खिलाफ कर देगा. गौतम बदमाशों को कॉल करेगा और उसकी बातें पराग सुन लेगा. अनुपमा अंश और प्रार्थना की शादी में पूरे कोठारी परिवार को बुलाती है. वह चाहती है कि उनके बच्चों को हर किसी का आशीर्वाद मिले. पराग आने का फैसला करता है और अपनी बेटा का कन्यादान करता है. उसे देखकर प्रार्थना काफी खुश हो जाती है. ख्याति अपनी बेटी को ताना मारते हुए कहती है कि उसने अनुपमा जैसी औरत की बात मानी, जिसकी शादी खुद असफल हो गई थी.
ख्याति उड़ाएगी अनुपमा का मजाक
अंश और प्रार्थना अपनी शादी के लिए काफी उत्साहित हो जाते हैं. गौतम उनसे कहता है कि वह अपने बच्चे पर काफी हार नहीं मानेगा और वह उसे शाह हाउस में नहीं रहने देगा. मोटी बा, अनु के मॉर्डन होने का मजाक उड़ाते हुए कहती है. ख्याति कहती है कि अनुपमा की शादी खुद फेल हो गई थी. उसकी ना अनुज संग लव मैरिज चली और ना अरेंज मैरिज. प्रेम अपनी मां को ऐसा ना कहने के लिए कहता है, लेकिन ख्याति उसकी नहीं सुनती.
यह भी पढ़ें- Apne 2: सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की ‘अपने 2’ की स्क्रिप्ट तैयार, डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले- मेरे पास फिलहाल…
