Anupama Maha Twists: ये शख्स अनुपमा को कहेगा बेशर्म मां, ख्याति का होगा पर्दाफाश, मीडिया हाउस को गौतम ने दी रिश्वत
Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि डांस रानियों की टीम ख्याति से मिलती है. वह ख्याति को उसका किया हुआ वादा याद दिलाती है. इसपर ख्याति भड़क जाती है और उन्हें बुरा-भला कहने लगती है. इस बीच अनु आ जाती है और ख्याति को करारा जवाब देती है.
Anupama Maha Twists: टीवी सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि आखिरकार अनु डांस प्रतियोगिता जीत जाती है. अनु की टीम ने सभी कठिनाइयों के बावजूद जीत हासिल की. उनकी प्रतिद्वंद्वी राही रही, लेकिन अनु ने सभी चुनौतियों को पार करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु अपनी डांस टीम डांस रानियों के साथ जीत का जश्न मनाती नजर आती हैं. ट्रॉफी के साथ मीडिया के सामने सभी खुशी-खुशी पोज देते हैं. वहीं राही की नाराजगी साफ झलकती है और पाखी टिप्पणी करती हैं कि अनु सिर्फ दिखा रही थी कि वह उसकी हार से दुखी है.
अनु को बेशर्म मां कहेगी ख्याति
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वसुंधरा, राही की हार को लेकर उन्हें फटकारती हैं. जबकि प्रेम और अनिल उसे समर्थन देने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि इतनी बड़ी डांस प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंचना भी एक बड़ी उपलब्धि है. इस दौरान डांस रानियों की टीम आती है. जैसे ही ख्याती वहां से जाने की कोशिश करती है, सरिता उसे याद दिलाती है कि उसने हारने वाली टीम से माफी मांगने का वादा किया था. सरिता माफी की मांग करती हैं. हालांकि ख्याति को ये पसंद नहीं आता और वह उसपर गुस्सा करती है. अनुपमा तभी आती है और ख्याति को फटकार लगाती है. ख्याति, अनु को बेशर्म मां कहती है.
ख्याति को अनुपमा करेगी वॉर्न
इसपर देविका बीच में आती है और अनु का सपोर्ट करती है. अनु कहती हैं कि यदि किसी टीम ने ईमानदारी से जीत हासिल की है, तो खुश होना बेशर्म नहीं है. वह ख्याति पर धोखा देने और आंखों की आई ड्रॉप को बदलकर नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाती है. वह उसे अपनी हद में रहने की चेतावनी देती है. दूसरी तरफ गौतम कहता है कि उसने सभी मीडिया हाउस को रिश्वत दिया है कि वह अनु की जीत का जश्न ना दिखाए.
यह भी पढ़ें- Anupama 14 September: अपने पिता वनराज के नक्शे कदम पर चलेगा तोशू, घर छोड़कर जाएगा भाग? देविका के इस हिंट को नहीं समझ पाएगी अनु
