Anupama Maha Twist: अनुपमा के सिर पर गिर जाएगी छत, राही को लगेगा सदमा, नए विलेन की एंट्री से अनु की बढ़ेगी मुश्किलें

Anupama Maha Twist: सीरियल अनुपमा में आने वाले एपिसोड्स जबरदस्त ड्रामा और बड़े खुलासों से भरे होंगे. आने वाले एपिसोड में रैंप वॉक के समय अनुपमा के साथ बड़ा हादसा होगा. इसके बाद रजनी के पीछे छिपे मास्टरमाइंड अनिरुद्ध सिंघानिया का सच सामने आने वाला है.

By Shreya Sharma | December 9, 2025 1:50 PM

Anupama Maha Twist: टीआरपी की दुनिया में सबसे टॉप पर रहने वाला रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में सबसे बड़े ट्विस्ट्स के साथ आगे बढ़ रही है. पिछले एपिसोड्स में आपने देखा होगा कि फैशन शो को सफल बनाने के लिए अनुपमा पूरी कोशिश करती है. इसी बीच टीम का हिस्सा बताने वाले दो आदमियों पर उसे शक होता है. राही के मुंबई जाने के बाद वसुंधरा की परेशानियां बढ़ जाती हैं और माही भी घर में ड्रामा कर रही है. इतना ही नहीं, आने वाले एपिसोड्स में भी नई नौटंकी शुरू होने वाली है. 

अनुपमा के साथ होगा बड़ा हादसा

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रैंप पर चलते हुए अनुपमा के सिर पर छत का टुकड़ा गिर जाएगा. इसके बाद वहां हंगामा मच जाएगा और राही डर के मारे चीखने लगेगी. इसके बाद अनुपमा फिर से वही दो आदमियों पर शक करेगी और उनकी गिरफ्तारी की अफवाह फैला देगी. साथ ही असली दोषी को रंगे हाथों पकड़ने की प्लानिंग करेगी. इसके बाद पता चलेगा कि महानगर ग्रुप के चेयरमैन अनिरुद्ध सिंघानिया रजनी के पीछे का मास्टरमाइंड है. अनुपमा को यह भी समझ में आएगा कि रजनी अनिरुद्ध की वजह से ही नेता बनी है. 

अनुपमा के सामने आएगी पराग-रजनी की सच्चाई

फिर अनुपमा के सामने रजनी और पराग के रिश्ते का सच आएगा कि पराग सिर्फ रजनी का एक्स बॉयफ्रेंड नहीं, बल्कि उसका पति है. यह जानने के बाद अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगा. राही अहमदाबाद लौटने वाली है, लेकिन वसुंधरा उसके पीछे पड़ जाएगी और उसे रोकने की कोशिश करेगी. रजनी के इशारे पर अनुपमा और चॉल के लोगों को जगह खाली करने का नोटिस मिलेगा. अनुपमा मदद के लिए रजनी के पास दौड़ेगी, जिससे कहानी में नया ड्रामा और ट्विस्ट जुड़ जाएगा.

ये भी पढ़ें: Border 2 Movie: जख्मों से गिरते खून और तेज दहाड़ के साथ अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, इंटरनेट पर फैंस के बीच तहलका मचा रहा पोस्टर

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: सलमान खान से कमल हासन तक, साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ये फिल्में, मेकर्स को लगा बड़ा झटका

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 8-14 December: स्पोर्ट्स ड्रामा से रोमांटिक-थ्रिलर तक, दिसंबर के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है ये धांसू फिल्में-सीरीज