Anupama: 20 साल बाद इस शख्स से मिलकर फूट-फूटकर रोएगा राघव, राही की जान बचाने के लिए आगे आएगा ये शख्स

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही पर हमला के बाद मोटी बा, ख्याति और मीता, प्रेम को कोठारी हाउस में वापस आने के लिए कहते हैं. प्रेम इसके लिए मना कर देता है. दूसरी तरफ राघव को पता चलता है कि अब राही ठीक है.

By Divya Keshri | March 25, 2025 12:31 PM

Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही हॉस्पिटल में होती है. डॉक्टर अनु से कहते हैं कि राही को ओ-नेगेटिव ब्लड चाहिए क्योंकि ये ब्लड ग्रुप अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. राही की बिगड़ती हालत देखकर पराग उसे खून देने की बात कहता है. अनु और मोटी बा राही की सलामती के लिए प्रार्थना करती है. अनु खुद को राही के हालत के लिए जिम्मेदार मानती है. दूसरी तरफ राघव का मना पछतावा से भर जाता है और वह राही के तकलीफ के पीछे खुद को मानता है.

प्रेम और राही नहीं लौटेंगे कोठारी हाउस

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि मोटी बा इस बात पर डिस्कस करती है कि प्रेम को अलग रहने के फैसले पर दोबारा सोचना चाहिए. मोटी बा कहती है कि एक परिवार एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है. प्रेम उसकी बात नहीं मानता. हालांकि ख्याति, मीता और प्रार्थना भी प्रेम को घर लौटने के लिए कहती है. राही की हालत ठीक होती है और वह पराग को शुक्रिया कहती है. प्रेम और राही कोठारी हाउस में लौटने से मना करते हैं. पराग उनके घर की सुरक्षा बढ़ाने की बात कहती है. दूसरी तरफ कार्तिक, राघव को बताता है कि राही अब ठीक है.

20 साल बाद अपनी मां से मिलेगा राघव

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, राघव और उसकी मां को 20 साल बाद मिलाएगी. ये पल बहुत इमोशनल वाला होगा. दोनों 20 साल बाद मिलेंगे और काफी भावुक हो जाएंगे. राघव की मां अपने बेटी की आरती उतारेगी. अपने बेटे को आशीर्वाद देते वक्त उसके हाथ कांपेंगे. राघव अपनी मां को गले लगा लेगा और उसके आंखों से आंसू बहने लगेगा. दोनों का रियूनियन काफी इमोशनल वाला पल होगा. इतने साल के बाद दोनों मिलेंगे और पुरानी यादें ताजा हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ से जुड़े इस शख्स का हुआ निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जिंदगी और मौत की लड़ाई

Next Article

Exit mobile version