Anupama: रियल लाइफ में अनुपमा- अनुज के बीच हो गई है खटपट? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पोस्ट

अनुपमा और अनुज की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है. लोग इस जोड़ी को आदर्श जोड़ी मानते है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड भी बहुत अच्छा है. अक्सर दोनों साथ में मजेदार रील्स वीडियो और तसवीरें शेयर करते रहते थे.

By Divya Keshri | February 12, 2024 9:35 AM

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा दर्शकों के दिलों पर राज करता है. सीरियल टीआरपी में नंबर एक पर कई महीनों से बना हुआ है. शो में लीप आ गया है और पांच साल के लंबे इंतजार के बाद अनुज और अनुपमा एक-दूसरे से मिल चुके है. आध्या नहीं चाहती कि उसके पिता फिर से अनुपमा के पास जाए. वो उसे जल्द से जल्द श्रुति से शादी करने के लिए कहती है और अपने अतीत को भूलने के लिए कहती है. हालांकि आध्या की बात अनुज नहीं मानता है और अनुपमा से मिलने का फैसला करता है. शो में खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले है. इस बीच अनुज और अनुपमा को लेकर खबरें चल रही कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं.

अनुपमा और अनुज की जोड़ी को फैंस करते हैं पसंद

अनुपमा और अनुज की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है. लोग इस जोड़ी को आदर्श जोड़ी मानते है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड भी बहुत अच्छा है. अक्सर दोनों साथ में मजेदार रील्स वीडियो और तसवीरें शेयर करते रहते थे. शो में अलग होने के बाद से दोनों सोशल मीडिया पर एक साथ कोई फोटो पोस्ट नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे है कि कही दोनों के बीच सबकुछ ठीक तो है ना.

अनुज और अनुपमा में हुई खटपट!

एक्स पर अनुज और अनुपमा को लेकर कई तरह की बातें चल रही है. फिल्म और टेलीविजन समीक्षक, सलिल सैंड ने एक ट्वीट किया कि, यह इतना स्पष्ट है कि रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना दोनों एक साथ शूटिंग करने में बहुत असहज हैं!! बॉस कैमरा कभी झूठ नहीं बोल सकता!! अब इसे ज्यादा बोला तो गॉसिप वाला सीन होगा!! सबसे अच्छा शांत रहो!! अनुपमा माता की जय हो!! इस ट्वीट के बाद यूजर्स परेशान हो गए है और सोचने पर मजबूर हो गए है कि क्या उनके बीच कुछ अनबन चल रहा है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो रूपाली और गौरव ही बता सकते है.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा में पांच साल के लीप के बाद इसमें सुकीर्ति कांडपाल, वकार शेख, और्रा भटनागर, चांदनी भगवानानी, आध्या बरोट, त्रिशान शाह, कुंवर अमरजीत सिंह, दिशी दुग्गल ने एंट्री ली है. वहीं, शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और अनुज पांच साल के बाद एक-दूसरे से मिलते है. अनुपमा अपने पांच साल के बारे में बताती है. अनुपमा कहती है कि वो शहर से दूर चली गईं और खुद को चार दीवारों के अंदर बंद कर लिया. उनसे किसी भो दोस्त या परिवार वाले से संपर्क नहीं किया. अनुपमा बताती है कि वह अपने जीवन में अनुज को भूलने की कोशिश कर रही थी. जिसके बाद उसके दिमाग में खाना बनाने का एक चैनल ऑनलाइन बनाने का आइडिया आया.

Also Read: Anupama: रूपाली गांगुली के शो में लौटा ये पुराना किरदार, वनराज-तोशू के उड़े होश, आएगा बड़ा ट्विस्ट

अनुपमा के लिए दीवाना हुआ अनुज फिर से

अनुपमा, अनुज को बताती है कि उसने सालों में अपनी नयी पहचान जोशी बेन बना ली थी और वृद्धाश्रम के लिए खाना भेजना शुरू किया जिसके बाद देविका उससे मिलने आई. देविका के कहने पर वो अमेरिका आकर अपनी नयी शुरूआत की. वहीं, अनुज उसे बताता कि वो उसे भूलने के लिए अपना सबकुछ छोड़ कर अमेरिका आ गया. वो कहता है कि उसके जाने से उसका वक्त रूक गया है. अनुज भावुक हो जाते हैं क्योंकि अलगाव के क्षण के बाद से उनका जीवन अभी भी रुका हुआ है. इस बीच श्रुति को आध्या कॉल कर उनके डेट के बारे में पूछती है. श्रुति उसे बताती है कि अनुज एक जरूरी मीटिंग के लिए गया है. आध्या सोचती है कि कुछ तो गड़बड़ है.

Next Article

Exit mobile version