profilePicture

Anupama Today Episode: वनराज ने पाखी के सामने रखी ये शर्त, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया ट्विस्ट

अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. शो में पाखी को घर वापस ले जाने के लिए वनराज आता है. वनराज, पाखी को भड़काने के लिए अनुपमा पर इल्जाम लगाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 1:38 PM
an image

Anupama: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो अनुपमा (Anupama) में नया ट्विस्ट आने वाला है. पाखी के कपाड़िया हाउस में रहने की बात पर वनराज काफी गुस्सा हो जाता है. वो कपाड़िया हाउस आता है और अनुपमा को बुरा-भला कहता है. वो अनुपमा पर इल्जाम लगाता है कि वो उसे उसके बच्चों से दूर करने पर लगी हुई है.

अनुपमा का आज का एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज कपाड़िया हाउस आता है. वो पाखी को घर चलने के लिए कहता है, लेकिन वो इनकार कर देता है. वनराज, अनुपमा पर इल्जाम लगाता है कि उसने ही पाखी को उकसाया होगा. अंकुश उसे शांत कराता है और कहता है पाखी अपने मां के घर ही रहने आई है, इसलिए उसे इतना परेशान नहीं होना चाहिए.

काव्या औऱ लीला की लड़ाई

वनराज अपनी बेटी पाखी को वार्न करता है कि वो उसके साथ चले. वो कहती है कि वो कुछ भी कर ले, लेकिन वो नहीं जाएगी. वहीं, शाह परिवार में लीला, काव्या को सारी प्रॉब्लम के लिए जिम्मेदार ठहराती है. लीला उसे बुरा-भला कहती है, लेकिन काव्या उसे काफी रोक लेती है और करारा जवाब देती है. काव्या कपाड़िया हाउस जाने का फैसला करती है.

Also Read: Anupama से कटेगा अनुज कपाड़िया का पत्ता? गौरव खन्ना के फैंस इस बात को लेकर परेशान, लगा रहे ये कयास
कपाड़िया हाउस में वनराज

कपाड़िया हाउस में अनुपमा, पाखी को वनराज के साथ जाने के लिए कहती है. अनुज भी उसे काफी समझाता है. अनुज पाखी से अपने माता-पिता की इच्छाओं का सम्मान करने और अब घर जाने के लिए कहता है. पाखी कहती है कि उसके माता-पिता का अफेयर हो सकता है, लेकिन वो अपने पसन्द से कुछ नहीं कर सकती. वह फिर से जाने से इंकार कर देती है.

पाखी को वनराज ने दी चेतावनी

वनराज, पाखी को चेतावनी देता है कि अगर वह उसका साथ नहीं घर जाती है, तो उसे कपाड़िया के घर में हमेशा के लिए रहना पड़ेगा. पाखी इस फैसले के आगे हार जाती है और जाने से पहले अनुपमा से कहती है वो अपनी असली बेटी को अपनी नई बेटी के लिए भेज रही है. साथ ही ये भी कहती है शायद वह इस घर में हमेशा रहने के लिए वापस आ जाए.

संबंधित खबर

Coolie Box Office Collection Day 5: रजनीकांत की ‘कुली’ ब्लॉकबस्टर या फुस्स? पांचवें दिन 200 करोड़ के करीब

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अंशुमान का सफर खत्म, इस एपिसोड के बाद से नहीं दिखेंगे, जाते-जाते अरमान-अभीरा की जिंदगी में ऐसे भर देगा खुशियां

Coolie Box Office: रजनीकांत-नागार्जुन की ‘कुली’ ने फिर ‘वॉर 2’ को किया फुस्स, बनी ‘थलाइवा’ की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म, जानें रिपोर्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर दिलीप जोशी ने पकड़ा असित मोदी का कॉलर, जेनिफर मिस्त्री बोलीं- खूब चिल्ला-चिल्लाकर लड़ाई…

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version