तो क्‍या ''बिग बॉस 10'' के विनर होंगे मनवीर गुर्जर!

‘बिग बॉस 10’ का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं. घर में बचे चार प्रतिभागियों बानी, लोपा, मनु और मनवीर गर्जुर में से कोई एक इस शो का विजेता होगा. खबरों की मानें तो बिग बॉस के निर्माता ‘बिग बॉस 10’ का विजेता मनवीर को घोषित कर सकते हैं. मनवीर की परफॉर्मेंस एमटीवी रोडीज की रनरअप […]

‘बिग बॉस 10’ का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं. घर में बचे चार प्रतिभागियों बानी, लोपा, मनु और मनवीर गर्जुर में से कोई एक इस शो का विजेता होगा. खबरों की मानें तो बिग बॉस के निर्माता ‘बिग बॉस 10’ का विजेता मनवीर को घोषित कर सकते हैं.

मनवीर की परफॉर्मेंस एमटीवी रोडीज की रनरअप रही बानी जे से भी ज्‍यादा अच्‍छी है. उन्‍होंने बिग बॉस द्वारा दिये गये टास्‍को को भी बखूबी निभाया है. उन्‍हें आम लोगों के साथ-साथ सेलीब्रिटीज भी खासा पसंद कर रहे हैं. फाइनलिस्ट में पहुंचने वाले मनवीर पहले कंटेस्टेंट बने थे.

हाल ही में शो में आये शाहरुख खान ने मनवीर को एक टास्‍क दिया था जिसे मनवीर ने बखूबी निभाया. किंग खान ने मनवीर की तारीफ की थी. सोनाक्षी सिन्‍हा ने भी कहा था कि वे मनवीर को बेहद पसंद करती हैं. उनके व्यक्तित्व में भी गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है.

हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर निकले मनवीर को अपनी पॉपुलैरिटी जानने का मौका मिला, जब वो वोट मांगने के लिए घर से निकलकर आम लोगों के पास पहुंचे थे. लड़कियां उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहती थीं और लड़के भी उनका नाम जोर-जोर से चिल्‍ला रहे थे.

शो के होस्‍ट सलमान खान भी कई बार मनवीर की तारीफ करते नजर आये हैं. मनवीर की पर्सनल लाईफ को लेकर भी उन्‍हें फैंस से ढेर सारा प्‍यार और सपोर्ट मिला है. मनवीर घर में किसी सदस्‍य के साथ बहस हो जाने के बाद भी उस सदस्‍य का साथ देने के लिए हमेशा तैयार दिखे.

बता दें कि बिग बॉस का फाइनल मुकाबला रविवार 29 जनवरी को होगा. इसी दिन विजेता की घोषणा भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >