इन 13 में से 8 को मिलेगी ''बिग बॉस'' के घर में जगह, PHOTOS

टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ का दसवां सीजन 16 अक्‍टूबर से शुरू होने जा रहा है. ‘बिग बॉस’ के इतिहास पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब इस शो में आम आदमी भी नजर आयेंगे. ‘बिग बॉस’ की टीम ने 13 प्रतिभागियों की लिस्‍ट जारी है जिसमें से आठ प्रतिभागियों को घर में इंट्री […]

टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ का दसवां सीजन 16 अक्‍टूबर से शुरू होने जा रहा है. ‘बिग बॉस’ के इतिहास पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब इस शो में आम आदमी भी नजर आयेंगे. ‘बिग बॉस’ की टीम ने 13 प्रतिभागियों की लिस्‍ट जारी है जिसमें से आठ प्रतिभागियों को घर में इंट्री करने का मौका मिलेगा. बता दें कि इस शो को भी अभिनेता सलमान खान ही होस्‍ट करेंगे. जानें 13 प्रतिभागियों के बारे में…

काजोल त्यागीः 23 वर्षीया काजोल एक एक्टर हैं. वे मुंबई की रहने वाली है और उनकी जड़ें कश्मीर से जुड़ी हैं. उन्हें डांस करना और रिलेक्स करना बेहद पसंद है. उन्‍हें अपनी नींद बहुत प्‍यारी है.

प्रियंका जग्गाः 32 वर्षीया प्रियंका दिल्‍ली की रहनेवाली हैं और उन्‍हें बैडमिंटन खेलना और घूमना बेहद पसंद है. प्रियंका मार्केटिंग रिक्रूटर है.

रुचिका सिंहः 39 वर्षीया रुचिका फिल्मों की बहुत शौकीन हैं और पार्टी करना उन्‍हें बेहद पसंद है. इसके अलावा उन्‍हें घूमना और पढ़ना भी बेहद पसंद है.

नितिभा कौलः 23 वर्षीया दिल्ली की रहनेवाली नितिभा एकाउंट स्ट्रेटजिस्ट हैं. नितिभा को डांस करने, म्‍यूजिक सुनने, सिंगिंग करना, पढ़ना और स्विमिंग करने में उनकी दिलचस्पी है. ऐसे में घर का माहौल कुछ डिफ्रेंट होनेवाला है.

लोकेश कुमारी शर्माः 25 वर्षीया लोकेश कुमारी को अलग-अलग फूड्स खाने का बेहद शौक है. दिल्‍ली की रहनेवाली लोकेश एक स्‍टूडेंट है. उन्‍हें डांस करने, गाने के अलावा घूमने का बहुत शौक है.

मंदिरा चौहानः मंदिरा पुणे के रेडियो स्टेशन में काम करती हैं और उन्हें रोड ट्रिप्स बेहद पसंद हैं. इसके अलावा वो हाउस पार्टीज का भी शौक रखती हैं.

मनोज मनु पंजाबीः पेशे से बिजनेसमैन मनोज मनु मिजाज से रोमियो हैं. उन्हें लड़कियों के साथ बातचीत करना भाता है. जयपुर के रहने वाले मनु को कार्टून पसंद हैं और उन्‍हें मिमिक्री करने का भी बेहद शौक है.

मनवीर गुर्जरः मनवीर डेयरी फार्म के मालिक हैं और कबड्डी और कुश्ती उनके पसंदीदा खेल हैं. 29 वर्षीय मनवीर को जिम का जुनून है.

नवीन प्रकाशः नवीन पेशे से टीचर हैं, वे बिहार के रहनेवाले हैं और उन्‍हें पढ़ना बेहद पसंद है. 26 वर्षीय नवीन को संगीत से बेहद लगाव है और लिखने के भी शौकीन हैं.

प्रमोद दहिया: प्रमोद फिलहाल मुंबई में रहते हैं और मूल रूप से हरियाणा के रहनेवाले हैं. वह एक लेखक है और खेलों से भी उन्‍हें लगाव है. इसके अलावा वे एक कलाकार भी हैं. उन्‍हें पुराना संगीत सुनने का शौक है और उन्‍हें पढ़ना भी पसंद है.

निखिल मेहताः संगीत और क्रिकेट उनकी जिंदगी हैं. 24 वर्षीय कलाकार और सिंगर मुंबई के रहने वाले हैं, और मनोरंजन करने का हुनर जानते हैं.

देव देवगनः एनर्जी से भरपूर देव देवगन 30 वर्ष के हैं और एक बिजनेसमैन हैं. वह मूलरूप से लुधियाना के हैं और उन्हें भांगड़ा करना बेहद पसंद है.

फिरोज खानः फिरोज को एडवेंचर और मस्ती करना बहुत पसंद है. 27 वर्षीय इस कंटेस्टेंट को रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और साइकलिंग का बेहद शौक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >