तो क्‍या पूरी होगी कपिल शर्मा को लेकर कृष्‍णा की ये चाहत ?

कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के बीच की ‘लड़ाई’ से तो सब वाकिफ ही हैं. कपिल ने कलर्स के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को छोड़ा तो कृष्‍णा अभिषेक ने उसका जिम्‍मा अपने ऊपर ले लिया और शो का नाम ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ कर दिया गया. लेकिन कृष्‍णा के मन में कपिल को लेकर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 4:41 PM

कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के बीच की ‘लड़ाई’ से तो सब वाकिफ ही हैं. कपिल ने कलर्स के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ को छोड़ा तो कृष्‍णा अभिषेक ने उसका जिम्‍मा अपने ऊपर ले लिया और शो का नाम ‘कॉमेडी नाइट्स लाइव’ कर दिया गया. लेकिन कृष्‍णा के मन में कपिल को लेकर की एक चाहत है.

कपिल फिलहाल सोनी टीवी पर ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्‍ट कर रहे हैं. वहीं टीआरपी की बात करें तो कपिल का ही शो आगे है. जबकि दूसरी तरफ ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ को दर्शकों का खास सपोर्ट नहीं मिल रहा है. अब कपिल चाहते हैं कि कपिल उनके इस शो में आयें ताकि वे उन्‍हें ‘रोस्‍ट’ कर सकें.

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कपिल से बात करने को लेकर कृष्‍णा ने कहा,’ मेरे ख्‍याल से मैं करुंगा. मुझे कोई प्रॉब्‍लम नहीं है लेकिन वो मूडी इंसान है. एक बात जरूर कहना चाहूंगा हम बेशक एकदूसरे से मुकाबला करते हैं लेकिन इसके बावजूद हम एकदूसरे की बहुत इज्‍जत करते है.’

कृष्‍णा ने आगे यह भी कहा वो बतौर मेहमान कपिल को अपने शो में बुलाना चाहेंगे. उन्‍हें कपिल को रोस्‍ट करने में बहुत मजा आयेगा. अब कपिल की ये चाहत पूरी हो पाती है या नहीं यह तो आनेवाला समय बतायेगा.