राहुल महाजन बोले, मैं और डिंपी सिर्फ अच्‍छे दोस्‍त...

रियेलिटी शो बिग बॉस से राहुल महाजन बाहर हो गये हैं. वे संभावना सेठ, अली कुली मिर्जा और डिंपी के साथ नामित हुए थे. बिग बॉस सीजन दो में राहुल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. शो में राहुल महाजन और उनकी एक्‍स-वाईफ डिंपी ने शो को काफी टीआरपी दिलाई थी. वहीं राहुल ने […]

रियेलिटी शो बिग बॉस से राहुल महाजन बाहर हो गये हैं. वे संभावना सेठ, अली कुली मिर्जा और डिंपी के साथ नामित हुए थे. बिग बॉस सीजन दो में राहुल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. शो में राहुल महाजन और उनकी एक्‍स-वाईफ डिंपी ने शो को काफी टीआरपी दिलाई थी.

वहीं राहुल ने अपने और डिंपी के बारे में बात करते हुए कहा वो और डिंपी सिर्फ दोस्‍त है. वे शो में अपने और डिंपी के बीच के विवाद को खत्‍म करने नहीं गये थे. हां उन्‍हें ये जरूर लगता है कि दोनों का रिश्‍ता और मजबूत हो गया है. राहुल ने यह भी बताया कि डिंपी और वो कभी भी दुश्‍मन नहीं थे. हम दोस्‍त से कम भी नहीं थे और दोस्‍त से बढ़कर भी कुछ नहीं.

आपको बता दें कि राहुल और डिंपी ने एक रियेलिटी शो के दौरान शादी रचाई थी, लेकिन जल्‍द ही उनके रिश्‍ते में खटास आ गई थी. दोनों बिग बॉस में एक बार फिर एकदूसरे के आमने-सामने हुए थे. वहीं घर में राहुल, करिश्‍मा तन्‍ना से भी फलर्ट करते नजर आये थे. करिश्‍मा ने एक टास्‍क के दौरान राहुल को खूब खरी-खोटी सुनाई थी.

‘बिग बॉस हल्ला बोल’ की शुरुआत पहले संस्करणों के पांच प्रतिभागियों और ‘बिग बॉस आठ’ संस्करण के पांच प्रतिभागियों में मुकाबले के साथ शुरू की गई थी. फराह खान इसे होस्‍ट करती हैं. बिग-बॉस 8 का फाइनल 31 जनवरी को होगा. इससे पहले महक चहल शो से बाहर हो गई थी. शो में इंट्री होने से राहुल बेहद उत्‍साहित नजर आ रहे थे लेकिन बीच में वो बेहद शांत नजर आने लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >