बिग बॉस 8 : घर से बेघर हुए दर्शकों के ''शकुनि मामा'' प्रणीत भट्ट...

टेलीविजन रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ से ‘वीकेंड के वार’ के दौरानी शो से एलीमिनेट हुए प्रणीत भट्ट का कहना है कि वे ‘बिग बॉस’ के घर से उकता गये हैं. प्रणीत इस घर में 13 हफ्तों तक रहे. प्रणीत ने 13 हफ्ते घर में रहने को जिदंगी बदल देने वाला अनुभव बताया. प्रणीत को […]

टेलीविजन रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 8’ से ‘वीकेंड के वार’ के दौरानी शो से एलीमिनेट हुए प्रणीत भट्ट का कहना है कि वे ‘बिग बॉस’ के घर से उकता गये हैं. प्रणीत इस घर में 13 हफ्तों तक रहे. प्रणीत ने 13 हफ्ते घर में रहने को जिदंगी बदल देने वाला अनुभव बताया. प्रणीत को सोनाली राउत, करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल के साथ घर से बेदखल करने के लिए नामित किया गया था.

34 वर्षीय प्रणीत टेलीविजन धारावाहिक ‘महाभारत’ में शकुनि का किरदार निभाते थे. उनके इस अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहा था. बिग बॉस’ के घर में अन्य प्रतिभागी उन्हें इसी नाम से बुलाते थे. जब प्रणीत से एलीमिनेट होने का कारण पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि,’ पिछले कुछ दिनों से घर के अंदर जो घटनाएं हो रही थी मैंने अपने आप को उन सभी से दूर कर लिया था. मैं सभी चीजों से उकता गया था.’

वहीं प्रणीत को लगता है कि अंदर होनेवाले सभी झगड़ों और बवाल की जड़ बिग बॉस ही है. प्रणीत ने कहा कि मेरे हिसाब से बिग बॉस ही खलनायक हैं. वे खाने और सोने को लेकर ऐसी स्थितियां पैदा कर देते थे कि हम एकदूसरे से लड़ पड़े.

वहीं प्रणीत ने आगे बताया कि,’ जो लोग पूरी जिदंगी में झेलते हैं वो मैंने घर के अंदर 13 हफ्तों में झेल लिया. इसके बावजुद मुझे ये लगता है कि वहां से मैं एक अच्‍छा इंसान बनकर लौटा हूं.’ वहीं दर्शकों की उत्‍सुकता बढ गई है कि अगले हफ्ते ‘वीकेंड के वार’ में कौन प्रतिभागी एलीमिनेट होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >