शूटिंग के दौरान युवक ने अभिनेत्री गौहर को मारा चांटा, ''कम कपड़े'' न पहनने की दी चेतावनी

मुंबई : उपनगरीय गोरेगांव के फिल्म सिटी में एक रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ की शूटिंग के दौरान मॉडल एंव अभिनेत्री गौहर खान को आज एक दर्शक ने थप्पड जड दिया. आरे कॉलोनी पुलिस ने बताया कि एक दर्शक ने गौहर खान पर हमला किया और उसे मुस्लिम महिला होने के नाते इस तरह के […]

मुंबई : उपनगरीय गोरेगांव के फिल्म सिटी में एक रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ की शूटिंग के दौरान मॉडल एंव अभिनेत्री गौहर खान को आज एक दर्शक ने थप्पड जड दिया. आरे कॉलोनी पुलिस ने बताया कि एक दर्शक ने गौहर खान पर हमला किया और उसे मुस्लिम महिला होने के नाते इस तरह के कम कपडे नहीं पहनने की चेतावनी दी.

कार्यक्रम में ब्रेक के दौरान मोहम्मद अकील मलिक (24) के तौर पर पहचान किये गये आरोपी ने गौहर को थप्पड मारा और उसे गलत तरीके से छुआ. लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे काबू कर लिया और उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. आरे पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विलास चव्हाण ने बताया कि आरोपी को रिगफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >