”बिगबॉस 8” से पहले मुडंवा दिए बाल

कलर्स चैनल के ‘बिगबॉस 8’ की मेहमान डैंड्रा सोरेस अपने मॉडलिंग करियर में उतार-चढाव के लिए फेमस रही है. सबसे हैरान करने वाली बात यह थी जब 90 के दशक में फैशन वर्ल्‍ड में उन्‍होंने अपने बाल मुडंवा लिए थे. इसी कारण वे सूर्खियों में आई थी.... फिल्‍मों और रिएलिटी शो में काम करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 4:50 PM

कलर्स चैनल के ‘बिगबॉस 8’ की मेहमान डैंड्रा सोरेस अपने मॉडलिंग करियर में उतार-चढाव के लिए फेमस रही है. सबसे हैरान करने वाली बात यह थी जब 90 के दशक में फैशन वर्ल्‍ड में उन्‍होंने अपने बाल मुडंवा लिए थे. इसी कारण वे सूर्खियों में आई थी.

फिल्‍मों और रिएलिटी शो में काम करने के बाद अब वह ‘बिगबॉस 8’ के मेहमानों में शामिल हुई है. सलमान खान इस शो को होस्‍ट करते है. शो में आने के बाद ही उन्‍होंने शो के बारे में अपने प्‍लानर्स को शेयर किया.

उन्‍होंने आगे बताया कि,’ मैं काफी समय तक बिगबॉस के घर में रहुंगी. कोई राजनीतिक चाल नहीं चहूंगी. ईमानदारी से सबके साथ रहुंगी और सलमान के साथ कोई बदतमीजी नहीं करूंगी. न ही मेरे साथ रह रहें लोगों के साथ मैं भेदभाव करूंगी.’

उन्‍होंने बताया कि,’वह किसी के लिए भी कठोर रूख नहीं अपनाएंगी और कोई भी मुझसे दूर नहीं भगेगा. वे इस शो में आकर थोडा नर्वस भी है. उन्‍होंने कहा कि सलमान मुझे जो भी कहेंगे मैं शांति से सुनुंगी. उनपर चिलांउगी नहीं.’

डैंड्रा ने बताया कि लोगों का मनोरंजन करने के लिए मैं सबकुछ करने के लिए तैयार हू्र लेकिन लिमिट क्रास नहीं करूंगी. अगर सलमान गुस्‍से में कुछ कहते भी है तो यह समझना होगा कि वह हमारी भलाई के लिए कह रहें है.