Bigg Boss 19 Finale Winner: क्या गौरव खन्ना ने जीती ‘बिग बॉस 19’ की चमचमाती ट्रॉफी? वायरल PHOTO का सच जानें

Bigg Boss 19 Finale Winner: 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले से पहले गौरव खन्ना की एक ट्रॉफी उठाने वाली फोटो वायरल हो रही है. अब इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है, आइए फैक्ट चेक से बताते हैं.

By Sheetal Choubey | December 7, 2025 5:17 PM

Bigg Boss 19 Finale Winner Fact Check: बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आखिरकार आ गया है. आज यानी 7 दिसंबर की रात, इस एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरे सीजन का असली विजेता कौन होगा, ये राज खुल जाएगा. गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे- ये पांचों टॉप फाइनलिस्ट अब ट्रॉफी के लिए रेस में हैं. सीजन भर दर्शकों ने दोस्ती, झगड़े, लव एंगल, स्ट्रेटजी और हाई-वोल्टेज ड्रामा खूब देखा. लेकिन अब सबकी निगाहें सिर्फ उस एक नाम पर हैं जो आज विनर की ट्रॉफी उठाएगा.

इसी बीच सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस सीजन के विजेता ‘अनुपमा’ फेम अनुज यानी गौरव खन्ना हैं. अब इस फोटो की सच्चाई क्या है, आईए फैक्ट-चेक में जानते हैं.

फैक्ट-चेक: क्या गौरव खन्ना ने ट्रॉफी जीती है?

फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना की एक AI-एडिटेड फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह विजेता की ट्रॉफी उठाते नजर आते हैं. फोटो में सलमान खान भी उनका हाथ पकड़े दिख रहे हैं. लेकिन फैक्ट-चेक यह कहता है कि यह दावा गलत है. यह AI से बनाई गई एडिटेड इमेज है. बिग बॉस 19 के मेकर्स ने कोई विजेता घोषित नहीं किया है. असली विनर का पता लाइव फिनाले प्रसारण के दौरान ही चलेगा.

इसलिए गौरव खन्ना के जीतने का दावा सही नहीं, सिर्फ एक वायरल अफवाह है.

विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?

हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर प्राइज मनी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले सीजन के आधार पर विजेता को 50–55 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलने की उम्मीद है.

कब और कहां देखें ग्रैंड फिनाले?

  • JioCinema तथा JioHotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग – रात 9 बजे से
  • Colors TV पर टीवी प्रसारण – रात 10:30 बजे

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 3: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने तीसरे दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई, कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ा, अब निशाने पर सनी देओल की मूवी