Bigg Boss 13: इस हफ्ते घर से बेघर होगा ये कंटेस्‍टेंट!

पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 13’ का इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड धमाकेदार होनेवाला है. एक तरफ सलमान खान जहां आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्‍ला की जमकर क्‍लास लगानेवाले हैं. वहीं रश्मि देसाई को भी खरी खरी सुनायेंगे. दूसरी तरफ यह हफ्ता एक कंटेस्‍टेंट पर भारी पड़नेवाला है. हम बात कर रहे हैं शेफाली बग्‍गा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2020 1:03 PM

पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 13’ का इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड धमाकेदार होनेवाला है. एक तरफ सलमान खान जहां आसिम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्‍ला की जमकर क्‍लास लगानेवाले हैं. वहीं रश्मि देसाई को भी खरी खरी सुनायेंगे. दूसरी तरफ यह हफ्ता एक कंटेस्‍टेंट पर भारी पड़नेवाला है. हम बात कर रहे हैं शेफाली बग्‍गा की.

खबरों की मानें तो शेफाली बग्‍गा का सफर यहीं खत्‍म हो जायेगा और वह इस हफ्ते से शो से बाहर हो जायेंगी. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, मधुरिमा तुली, शेफाली बग्‍गा और शेफाली जरीवाला नॉमिनेटिड हैं.

गौरतलब है कि शेफाली बग्‍गा शो की शुरुआत में ही इसका हिस्‍सा बनी थीं और फिर बाहर हो गई थीं. इसके बाद उन्‍होंने वाईल्‍ड कार्ड इंट्री की थी. पिछले कुछ समय से बाकी घरवालें उन्‍हें थोड़ा कंफ्यूज्‍ड बता रहे हैं, लेकिन शहनाज गिल संग उनकी अच्‍छी दोस्‍ती है और घर के अंदर दोनों की स्‍ट्रॉन्‍ग बॉन्डिंग भी देखने को मिलती है.

बता दें कि आनेवाले हफ्ते में घर में कोई कैप्‍टन नहीं होगा. टास्‍क रद्द हो जाने की वजह से इस बार कैप्‍टेंसी का दावेदार कोई नहीं है. वहीं सलमान बिग बॉस से कहेंगे कि वह रश्मि देसाई के लिए दरवाजे खोल दें और वो चाहे तो शो से बाहर हो सकती हैं. दरअसल रश्मि देसाई कई बार कहतीं सुनी गईं है कि उनके दृश्‍यों को काट दिया जाता है. सलमान इसी बात को लेकर काफी नाराज हैं.

शेफाली बग्‍गा के घर से बेघर होने को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई. अब तो वीकेंड के वार एपिसोड में ही पता चल पायेगा कि किस कंटेस्‍टेंट का सफर यहीं थम जायेगा.