Raveena Tandon बनायी गयीं संजय गांधी नेशनल पार्क की ब्रांड अंबेसडर

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने अदाकारा रवीना टंडन को शहर स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क (एसजीएनपी) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मंगनवार इसकी घोषणा की. मुनगंटीवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मैं रवीना जी का एसजीएनपी की ब्रांड अंबेसडर के रूप में […]

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने अदाकारा रवीना टंडन को शहर स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क (एसजीएनपी) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मंगनवार इसकी घोषणा की. मुनगंटीवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मैं रवीना जी का एसजीएनपी की ब्रांड अंबेसडर के रूप में स्वागत करना चाहूंगा.

इसे भी पढ़ें : जानिए, गोवा में क्यों बिजी है बोल्ड ब्यूटी रवीना टंडन

उन्होंने कहा ककि वह पर्यावरण से जुडे़ मुद्दों को लेकर काफी सजग हैं और समाज की सम्माननीय सदस्य हैं. वह लोगों को इस संबंध में जागरूक करने में मदद सकती हैं. एसजीएनपी में बड़ी संख्या में विविध प्रकार के जीव और वनस्पतियां पायी जाती हैं तथा शहर के एक बड़े हिस्से को इससे पानी मिलता है.

रवीना ने इसे गर्व की बात बताते हुए कहा कि मैं जब बच्ची थी, तो संजय गांधी नेशनल पार्क जाया करती थी और अब इसकी ब्रांड एंबेसडर बनना एक बड़ा सम्मान है. अभिनेत्री का सितंबर के पहले सप्ताह में एक कार्यक्रम के दौरान ब्रांड अंबेसडर के तौर पर स्वागत किया जायेगा. इस दौरान एसजीएनपी की नयी वेबसाइट और जन धन-वन धन दुकान का उद्घाटन भी किया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >