Anukreethy Vas बनीं फेमिना मिस इंडिया 2018, झारखंड की स्टेफी TOP 5 में

मुंबई : तमिलनाडु की अनुकृति वास फेमिना मिस इंडिया 2018प्रतियोगिता की विजेता बनी हैं. अनुकृति ने 29 प्रतियोगियों को पीछे डोड़ते हुए मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया है. मुंबई में आयोजित इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अपऔर आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेंकड रनर-अप रहीं. वहीं, टाॅप 5 कंटेस्टेंट्स […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 20, 2018 10:12 AM

मुंबई : तमिलनाडु की अनुकृति वास फेमिना मिस इंडिया 2018प्रतियोगिता की विजेता बनी हैं. अनुकृति ने 29 प्रतियोगियों को पीछे डोड़ते हुए मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया है.

मुंबई में आयोजित इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अपऔर आंध्र प्रदेश की श्रेया राव सेंकड रनर-अप रहीं. वहीं, टाॅप 5 कंटेस्टेंट्स में दिल्ली की गायत्री भारद्वाज और झारखंड की रहने वाली स्टेफी पटेल अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं.

देश की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2018 का आयोजन मंगलवार की रात मुंबई के एनएसईआई डम, वर्ली में संपन्न हुआ. फिल्मी सितारों से सजे इस रंगारंग समारोह में देशभर से चुन कर आयीं खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने ताज के लिए दावेदारी पेश की.

इस सौंदर्य प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल, कुनाल कपूर, क्रिकेटर इरफान पठान और केएल राहुल जैसे नाम शामिल थे. साल 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर ने अनुकृति को ताज पहनाया.

देर रात तक चली इस प्रतियोगिता को करन जौहर और आयुष्मान खुराना ने होस्ट किया. बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडीस ने अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. अनुकृति वास अब मिस वर्ल्ड 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

19 साल की अनुकृति वास, पेशे से खिलाड़ी और डांसर हैं. अनुकृति मां का सपना पूरा करने के लिए फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं. अनुकृति वास का पालन-पोषण उनकी मां ने किया है. अनुकृति को बाइक चलाना पसंद है. उनका लक्ष्य सुपर मॉडल बनना है.

Next Article

Exit mobile version