समापन की ओर केबीसी, अमिताभ बच्चन ने कहा : आपके धैर्य के लिए शुक्रिया टीम केबीसी

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 9 की टीम के अथक परिश्रम और धैर्य के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. केबीसी का नौवां संस्करण अपने समापन की ओर है और इसी अवसर पर 75 वर्षीय अभिनेता ने सोनी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम की टीम का शुक्रिया […]

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 9 की टीम के अथक परिश्रम और धैर्य के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.

केबीसी का नौवां संस्करण अपने समापन की ओर है और इसी अवसर पर 75 वर्षीय अभिनेता ने सोनी पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम की टीम का शुक्रिया अदा किया.

अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में लिखा, केबीसी अब अपने समापन की ओर है… और अब इसके समापन के संकेत पूर्ण रूप से नजर आने लगे हैं.

यह बेहद जटिल गेम शो कभी ऐसा नहीं बन पाता अगर कार्यक्रम के विभिन्न विभागों की करीब 450 कर्मचारियों की समर्पित एवं सबसे रचनात्मक टीम दिन-रात अथक परिश्रम नहीं करती.

आपके धैर्य और दक्षता के लिए शुक्रिया टीम केबीसी !

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >