Badaun Bisauli Vidhan Sabha Chunav: उत्तर प्रदेश की बिसौली विधानसभा का गठन 1957 में हुआ था. यह बदायूं की छह विधानसभा सीट में से एक सीट है. प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे इस विधानसभा से गुजरेगी. बदायूं-मुरादाबाद राजमार्ग पर बिसौली बसा है. 2017 में कुशाग्र सागर ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की. इस सीट पर दूसरे फेज में 14 फरवरी को मतदान है.
बिसौली सीट का सियासी इतिहास
2017- कुशाग्र सागर- भाजपा
2012- आशुतोष मौर्या उर्फ राजू- सपा
2007- उमलेश यादव- आरपीडी
2002- योगेंद्र कुमार- सपा
1996- योगेंद्र कुमार- सपा
1993- दया सिन्धु शंखधर- भाजपा
1991- कृष्ण वीर सिंह- जेडी
1989- योगेंद्र कुमार- कांग्रेस
बिसौली सीट के मौजूदा विधायक
बीजेपी के कुशाग्र सागर की छवि कर्मठ युवा विधायक की है. उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
मुस्लिम- 90 हजार
यादव- 66 हजार
दलित- 65 हजार
मौर्य- 45 हजार
ब्राह्मण- 21 हजार
कश्यप- 17 हजार
बिसौली सीट के मतदाता
कुल मतदाता- 4,20,580
पुरुष- 2,25,176
महिला- 1,95,351
थर्ड जेंडर- 52
बिसौली सीट के मुद्दे
यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
किसानों को समय से गन्ना का भुगतान नहीं.