हिमाचल चुनाव 2022: बीजेपी-कांग्रेस के सामने विद्रोहियों की चुनौती, असंतोष खत्म करने में जुटे दिग्गज

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के सामने अब भी करीब एक दर्जन विद्रोहियों से निपटने की चुनौती है, तो उम्मीदवारी के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर के बाद बीजेपी को भी करीब 20 असंतुष्टों से निपटना है.

By Agency | November 2, 2022 6:09 PM

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इधर, बागियों ने हिमाचल में सत्तारुढ़ बीजेपी (BJP) और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी हैं. दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता असंतोष को खत्म करने में दिन-रात लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों ही दलों के नेता हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों में से कुछ पर तो बगावत की आवाज को शांत करने में सफल रहे, वहीं उन्हें पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार को लेकर असंतोष के स्वर उठाने वाले अपने कुछ नाखुश पूर्व विधायकों और मंत्रियों पर कार्रवाई भी करनी पड़ी.

कांग्रेस और बीजेपी के सामने बागियों से निपटने की चुनौती

कांग्रेस के सामने अब भी करीब एक दर्जन विद्रोहियों से निपटने की चुनौती है तो उम्मीदवारी के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर के बाद बीजेपी को भी करीब 20 असंतुष्टों से निपटना है. अनुशासन की बात करने वाली बीजेपी ने अपने 4 पूर्व विधायकों और एक पार्टी उपाध्यक्ष समेत पांच वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से अलग रुख अपनाने पर 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. वहीं, कांग्रेस ने भी अपने एक पूर्व मंत्री और राज्य विधानसभा के एक पूर्व उपाध्यक्ष समेत 6 नेताओं के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की है.

हिमाचल में चुनावी गणित बिगाड़ सकते है विद्रोही?

बीजेपी के एक नेता ने कहा कि विद्रोहियों को उसी तरह की कार्रवाई का सामना करना होगा, जैसा चार पूर्व विधायकों और प्रदेश उपाध्यक्ष को करना पड़ा. बगावत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कांग्रेस ने भी कहा कि पार्टी अनुशासन और विचारधारा से अलग चलने वालों को कार्रवाई का सामना करना होगा. राज्य में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी (AAP) का चुनाव पर असर तो भविष्य में ही पता चलेगा, लेकिन यह बात स्पष्ट है कि विद्रोही राज्य में चुनावी गणित निश्चित रूप से बिगाड़ सकते हैं, जहां दशकों से बारी-बारी से कांग्रेस और भाजपा की सरकार बनती रही है.

बीजेपी-कांग्रेस के नेता जनता से कर रहे ये अपील

बीजेपी जनता से अपील कर रही है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं की तरह एक बार फिर मौजूदा सरकार की राज्य की सत्ता में वापसी कराएं तथा हर बार सरकार बदलने के मिथक को तोड़ें. वहीं, कांग्रेस लोगों को पांच साल बाद सरकार बदलने की परंपरा की याद दिला रही है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मतदाताओं से बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाने की अपील की.

इन सीटों पर बागियों ने बढ़ाई परेशानी

हिमाचल प्रदेश के पच्छाड, अन्नी, थियोग, सुलाह, चौपाल, हमीरपुर और अरकी में कांग्रेस उम्मीदवारों को बागियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बीजेपी भी मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा, धर्मशाला, झांडुता, चांबा, देहरा, कुल्लू, हमीरपुर, नालागढ़, फतेहपुर, किन्नौर, अन्नी, सुंदरनगर, नचान और इंदौरा में असंतुष्टों से चुनौती का सामना कर रही है.

बागियों के बारे में यहां विस्तार से जानें

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गंगूराम मुसाफिर पच्छाड में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय किस्मत आजमा रहे हैं. इसी तरह पूर्व विधायक कुलदीप कुमार चिंतपूर्णी में कांग्रेस के बलविंदर सिंह के खिलाफ मैदान में उतर गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की विधानसभा सीट अरकी में उनके करीबी सहयोगी रहे राजिंदर छाकुर को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया और उन्होंने बगावत का झंडा उठा लिया. बीजेपी ने पूर्व विधायकों तेजवंत सिंह नेगी (किन्नौर), मनोहर धीमान (इंदौरा), किशोरी लाल (अन्नी), केएल ठाकुर (नालागढ़) और कृपाल परमार (फतेहपुर) को निष्कासित कर दिया है, जो पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, बीजेपी के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह के बेटे तथा कुल्लू राज परिवार के उत्तराधिकारी हितेश्वर सिंह बंजार में बागी उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खीमी राम को उतारा है, जो कांग्रेस में चले गये थे. इस तरह के कुछ और भी उदाहरण हैं.

Also Read: Himachal Election 2022: हिमाचल में चुनावी हुंकार भरेंगे PM मोदी, 5 और 9 नवंबर को करेंगे दो-दो रैलियां

Next Article

Exit mobile version