यूपीएससी में दो बड़े बदलाव, परीक्षा देने से पहले देखें, नहीं तो हो सकती है परेशानी
UPSC New Logo: यूपीएससी जल्द ही 100वें वर्ष में प्रवेश करने वाला है. ऐसे में इस अवसर पर कई सारे कार्यक्रम किए जा रहे हैं. वहीं अब UPSC ने इस मौके पर नए लोगो का अनावरण किया गया है. साथ ही एक नया पोर्टल खोला गया है.
UPSC New Logo: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपने स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है. 1 अक्टूबर 2025 को इस ऐतिहासिक शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत हुई. ऐसे में यूपीएससी में कई बदलाव किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यूपीएससी ने नए लोगों का अनावरण किया है. साथ ही एक नए पोर्टल की शुरुआत की जाएगी.
UPSC Chairman Ajay Kumar: यूपीएससी चेयरमैन ने किया संवाद
यूपीएससी जल्द ही 100वें वर्ष में प्रवेश करने वाला है. ऐसे में इस अवसर पर कई सारे कार्यक्रम किए जा रहे हैं. हाल ही में यूपीएससी चेयरमैन अजय कुमार (Ajay Kumar UPSC Chairman) ने अभ्यर्थियों के साथ लाइव सेशन पर सीधा संवाद किया. वहीं इस मौके को केवल जश्न मनाने तक सीमित नहीं रखा गया बल्कि भविष्य की प्रशासनिक जरूरतों के लिए कई सारे पहल किए जा रहे हैं.
UPSC Logo: यूपीएससी ने शताब्दी वर्ष में बदला अपना लोगो
यूपीएससी ने इस मौके पर नए लोगो (Logo) का अनावरण किया है. शताब्दी वर्ष समारोह के उद्घाटन पर यूपीएससी के अध्यक्ष ने आयोग के नए लोगो का अनावरण किया. ऐसा कहा जा रहा है कि नया डिजाइन UPSC की गौरवशाली विरासत को समेटते हुए आधुनिक भारत की आकांक्षाओं को रिफ्लेक्ट करेगा.
UPSC New Portal: नए पोर्टल की रखी गई नींव
यूपीएससी ने ‘इंटरव्यू किस्से’ (Interview Anecdotes) पोर्टल का शुभारंभ किया है. आयोग के द्वारा ये इस तरह का पहला और खास पहल बताया जा रहा है. इस पोर्टल का उद्देश्य है इंटरव्यू को लेकर जो जिज्ञासा लोगों के मन में बनी हुई थी, उसे खत्म करके पारदर्शिता लाना. यूपीएससी इंटरव्यू (Personality Test) में भाग लेने वाले उम्मीदवार और पैनलिस्ट इस पोर्टल पर अपने अनुभव साझा करेंगे, जिससे यूपीएससी अभ्यर्थियों (UPSC Aspirants) को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी. उन्हें इंटरव्यू प्रक्रिया को समझने, तैयारी करने और डर को दूर करने में मदद मिलेगी.
डाक टिकट और सम्मेलन से जुड़े पहल
इसके अलावा भी यूपीएससी में कई बदलाव किए गए हैं. गौरवपूर्ण यात्रा को दर्शाने के लिए यूपीएससी की ओर से एक विशेष डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि ये स्मारक वस्तुएं यूपीएससी के इतिहास के शौकीनों के लिए अमूल्य संग्रह बनेंगी. साथ ही यूपीएससी की योजना है कि प्रशासनिक सुधारों पर सम्मेलन किया जाए.
यह भी पढ़ें- अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, हर साल 30000 स्काॅलरशिप पाने के लिए फटाफट कर दें अप्लाई, देखें Details
