राजस्थान यूनिवर्सिटी UG, PG का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट चेक करें मार्कशीट
Uniraj Result 2025 OUT: राजस्थान यूनिवर्सिटी की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (Uniraj) ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपनी मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in और result.uniraj.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
Uniraj Result 2025 OUT: यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (Uniraj) ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. यह रिजल्ट (Uniraj Result 2025) उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने BBA, BCA, B.Com, B.Sc, MA, M.Sc, MBA, BA Part-III (Revaluation), BSc-B.Ed Part-II और III, B.Ed Special (HI) II & IV सेमेस्टर जैसी कई कोर्स की परीक्षाओं में हिस्सा लिया था.
छात्र अपनी मार्कशीट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने इसे छात्रों की सुविधा के लिए result.uniraj.ac.in और uniraj.ac.in पर उपलब्ध कराया है. मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, कोर्स, कॉलेज का नाम, विषयवार अंक और कुल प्राप्त अंक शामिल होंगे.
Uniraj Result 2025 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uniraj.ac.in या result.uniraj.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर Examination Results या ‘Results 2025’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- अपने कोर्स और सेमेस्टर को सेलेक्ट करें.
- रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
Uniraj Result 2025 for Semesters यहां डायरेक्ट चेक करें.
मार्कशीट में होंगी ये डिटेल्स
मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, कॉलेज का नाम, कोर्स, विषयवार अंक और कुल प्राप्त अंक शामिल होते हैं. यह जानकारी छात्रों को उनके अकादमिक प्रदर्शन का सही आकलन करने में मदद करती है. राजस्थान यूनिवर्सिटी ने पहले ही बीए, बीसीए, बीएससी और बीबीए के विभिन्न पार्ट्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. मार्कशीट में छात्रों का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक, ग्रेड और पासिंग स्टेटस देखा जा सकता है.
अगर किसी छात्र को लगता है कि उनके अंक सही नहीं आए हैं, तो वे BA Part-III या अन्य कोर्स के लिए रीवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. रीवैल्यूएशन की प्रक्रिया भी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य के छात्रों को MBBS की सीटें बढ़ने का इंतजार, हर साल अपना घर छोड़ते हैं युवा
