कौन हैं राजस्थान की बेटी Manika Vishwakarma, पहना मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज, पढ़ाई-डांस और सोशल वर्क सबमें Number 1

Manika Vishwakarma Education: मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम किया है. वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं. मनिका राजस्थान के गंगानगर जिले की रहने वाली हैं. आइए, जानते हैं उन्होंने कहां से पढ़ाई-लिखाई की है.

By Shambhavi Shivani | August 20, 2025 12:02 PM

Manika Vishwakarma Education: भारत को अपनी नई मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मिल गई हैं. मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज अपने नाम किया है. इस खिताब को जीतने के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा की इस उपलब्धि पर न सिर्फ राजस्थान खुश है बल्कि पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मनिका विश्वकर्मा कितनी पढ़ी-लिखी हैं. 

इस खिताब के साथ ही अब मनिका विश्वकर्मा भारत की ओर से थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट 2025 में हिस्सा लेंगी, जहां 130 देशों की सुंदरियां एक मंच पर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास दिखाएंगी. मनिका विश्वकर्मा को लोग ब्यूटी विद ब्रेन कह रहे हैं. 

ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट उदाहरण हैं मनिका

  • मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीता, वे भारत का प्रतिनिधित्व थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में करेंगी.
  • वे दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं, फिलहाल फाइनल ईयर की छात्रा हैं.
  • ‘न्यूरोनोवा’ प्लेटफॉर्म की संस्थापक, जो ADHD और न्यूरोडायवर्जेंस जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाता है.
  • पढ़ाई के साथ वे शास्त्रीय नृत्य और पेंटिंग में भी माहिर हैं

Manika Vishwakarma Education: राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं मनिका 

मनिका विश्वकर्मा राजस्थान (Rajasthan News) के गंगानगर जिले की रहने वाली हैं. हालांकि, उनकी पढ़ाई दिल्ली से हो रही है. मनिका दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं. वे फाइनल ईयर की छात्रा हैं.

Manika Vishwakarma Education: छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं 

मनिका ने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब भी जीता है (Miss Universe India 2025 Winner). वे छोटी सी उम्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा BIMSTEC Sewocon जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. ललित कला एकेडमी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स से सम्मानित की जा चुकी हैं. साथ ही वे सोशल वर्क में एक्टिव हैं. उन्होंने न्यूरोडायवर्जेंस से जुड़े मुद्दों पर बात करने के लिए ‘न्यूरोनोवा’ नामक मंच की स्थापना की है. इसके जरिए वह एडीएचडी जैसी कंडिशंस के बारे में बात करती हैं. 

डांस और पेंटिंग में भी हैं आगे

मनिका सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में ही नहीं बल्कि डांस और पेंटिंग जैसी स्किल्स में भी माहिर हैं. वे शास्त्रीय नृत्य (Classical Dance) में ट्रेन्ड हैं. कम उम्र में ही अपने टेलेंट और सूझबूझ के दम पर मनिका ने अपनी पहचान बना ली. 

यह भी पढ़ें- क्लासरूम छोड़ा स्टेज पकड़ा, कॉलेज ड्रॉपआउट का विदेश में जलवा, MSG पहुंचने वाले पहले भारतीय

यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Education: OTT की ‘Maharani’, एक्ट्रेस Huma Qureshi ने दिल्ली के इस फेमस कॉलेज से की है पढ़ाई