Khan Sir Reception Party: NEET JEE छात्रों के लिए खास पार्टी, खान सर की शादी का एक और जश्न

Khan Sir Reception Party: मशहूर टीचर खान सर की शादी का एक और जश्न देखने को मिला है. पटना वाले खान सर की शादी हाल ही में हुई है. उन्होंने अपनी शादी के लिए एक और रिसेप्शन पार्टी दी है. इस बार उन्होंने पटना में ही JEE और NEET के छात्रों के लिए खास पार्टी रखी है. बता दें कि खान सर इससे पहले भी दो पार्टी दे चके हैं.

By Ravi Mallick | June 24, 2025 3:47 PM
Khan Sir Reception Party: NEET JEE छात्रों के लिए खास पार्टी, खान सर की शादी का एक और जश्न

Khan Sir Reception Party: मशहूर एजुकेटर खान सर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह है उनकी रिसेप्शन पार्टी, जो उन्होंने खासतौर पर अपने छात्रों के लिए रखी. पटना के खान सर की शादी हाल ही में हुई है और अब वे शादी के बाद लगातार रिसेप्शन पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं. लेकिन इस बार की पार्टी खास थी क्योंकि इसमें JEE और NEET की तैयारी करने वाले छात्र आमंत्रित थे.

Khan Sir Reception Party: रिसेप्शन पार्टी का आयोजन

इस खास रिसेप्शन पार्टी का आयोजन पटना में किया गया, जहां खान सर की कोचिंग से जुड़े सैकड़ों छात्र मौजूद रहे. यह पार्टी खासकर उन छात्रों के लिए थी जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं. खान सर ने इस मौके पर छात्रों के साथ समय बिताया, बातचीत की और उन्हें प्रेरणा भी दी. छात्रों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था. कई छात्रों ने इसे अपनी जिंदगी का खास पल बताया.

दो रिसेप्शन पार्टी का आयोजन

खान सर इससे पहले भी दो रिसेप्शन पार्टी आयोजित कर चुके हैं. एक पार्टी उन्होंने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए रखी थी, जबकि दूसरी पार्टी शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए थी. अब तीसरी पार्टी उन्होंने छात्रों के नाम की है, जिससे यह जाहिर होता है कि खान सर अपने विद्यार्थियों को सिर्फ पढ़ाते नहीं बल्कि उन्हें परिवार जैसा मानते हैं.

बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी के बाद पटना में रिसेप्शन पार्टी दी थी. उस पार्टी में स्टूडेंट्स को नहीं बुलाया गया था. ऐसे में शुक्रवार 20 जून को खान ने छात्राओं को अलग से पार्टी दी.राजधानी के अशोक राजपथ स्थित अंजुमन इस्लामिया में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: Judge vs Magistrate: जज और मजिस्ट्रेट में किसकी सैलरी ज्यादा, देखें काम में क्या है अंतर

Next Article