बीटेक वालों के लिए सरकारी नौकरी, मार्च में होगी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा
SSC JE Exam 2026: केंद्रीय मंत्रालय और सरकारी विभागों के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर जैसे खाली पदों पर हर साल भर्तियां होती हैं. इस साल जूनियर इंजीनियर के खाली पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में होगा. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सरकारी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी हो गया है.
SSC JE Exam 2026: अगर आपने BTech किया है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो SSC JE Exam 2026 आपके लिए शानदार मौका लेकर आ रहा है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC ने 2026 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर के मुताबिक जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की जाएगी. हर साल की तरह इस बार भी केंद्रीय मंत्रालयों और सरकारी विभागों में JE के खाली पदों पर भर्तियां होंगी.
SSC JE Exam 2026: किन ब्रांच के इंजीनियर की भर्ती?
SSC JE भर्ती सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के उम्मीदवारों के लिए होती है. जिन कैंडिडेट्स ने इन ब्रांच से डिप्लोमा या BTech किया है वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि SSC JE की नौकरी को स्थायी सरकारी नौकरी माना जाता है और इसमें अच्छी सैलरी के साथ प्रमोशन के मौके भी मिलते हैं.
SSC की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार जूनियर इंजीनियर भर्ती का नोटिफिकेशन मार्च 2026 में जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन आने के बाद उम्मीदवारों को अप्रैल 2026 तक आवेदन करने का समय मिलेगा. इसके बाद मई और जून 2026 में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसलिए अभी से तैयारी शुरू कर देना सही रहेगा ताकि बाद में जल्दबाजी न करनी पड़े.
कैलेंडर हुआ जारी
SSC JE के साथ साथ आयोग ने कई और बड़ी भर्तियों का कैलेंडर भी जारी किया है. इसमें SSC CGL, SSC CHSL, SSC Selection Post Phase 14, स्टेनोग्राफर भर्ती, कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर, मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी MTS, सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती शामिल हैं. इसका मतलब यह है कि 2026 में SSC की तरफ से सरकारी नौकरी के ढेरों मौके मिलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: मार्च में होगी SSC CGL 2026 टियर 1 परीक्षा, एग्जाम कैलेंडर जारी, देखें CHSL की डेट
