SSC CGL Exam 2025: 14 अक्टूबर को होगा सीजीएल का री-एग्जाम, Answer Key की डेट जारी, देखें शेड्यूल
SSC CGL Exam 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी SSC CGL Exam को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी सीजीएल के लिए री-एग्जाम की डेट जारी कर दी गई है. ऐसे में जिन छात्रों की परीक्षा मुंबई में आग की वजह से छूट गई थी उनकी परीक्षा 14 अक्टूबर 2025 को फिर से होगी.
SSC CGL Exam 2025: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सीजीएल की परीक्षा का आयोजन कई फेज में हुआ था. इसमें 26 सितंबर 2025 को मुंबई में आग की घटना से परीक्षा प्रभावित हुई थी. इस सेंटर के लिए री-एग्जाम की डेट (SSC CGL Re Exam Date 2025) जारी हो गई है. बता दें कि 14 अक्टूबर को री-एग्जाम होगा और 15 अक्टूबर 2025 को आंसर की जारी हो सकती है.
एसएससी सीजीएल की परीक्षा में लगभग 28 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें कि परीक्षाएं 126 शहरों में फैले 225 केंद्रों पर आयोजित हुई हैं. इसमें 15 दिनो में 45 शिफ्ट में परीक्षाएं हुई हैं. 26 सितंबर को प्रभावित हुई परीक्षा की डेट भी जारी कर दी गई है.
SSC CGL Answer Key की डेट
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से सीजीएल परीक्षा 2025 की आंसर की 15 अक्टूबर 2025 को जारी की जाएगी. इसी दिन आपत्ति दर्ज करने की विंडो भी खोली जाएगी. उम्मीदवार अपनी आंसर की को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे और यदि उन्हें किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो निर्धारित समय सीमा में प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क जमा करके आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
SSC CGL Re Exam Date Notice यहां डायरेक्ट चेक करें.
यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगा. आयोग सभी आपत्तियों की जांच करने के बाद फाइनल आंसर की जारी करेगा, जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से इसे चेक कर सकेंगे.
SSC CGL Answer Key ऐसे करें चेक
- आंसर की चेक करने के बाद कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर SSC CGL Exam 2025 Answer Key Check के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर Check Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.
- अब कैंडिडेट्स अपने सेट के अनुसार आंसर की चेक कर सकेंगे.
- आंसर की चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
फाइनल आंसर की और रिजल्ट
SSC द्वारा जारी की गई प्रोविजनल आंसर की पर उम्मीदवारों की ओर से दर्ज आपत्तियों की जांच की जाएगी. इस पर आयोग का फैसला ही अंतिम माना जाएगा. आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी. इसी फाइनल आंसर की के आधार पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा का रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
एसएससी सीजीएल का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख और डाउनलोड कर सकेंगे. इस प्रक्रिया के माध्यम से रिजल्ट की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और उम्मीदवारों को सही मूल्यांकन का अवसर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 3 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट
