SBI Clerk Recruitment 2025: छूट न जाए स्टेट बैंक में क्लर्क बनने का मौका, 6579 पदों के लिए जल्द करें आवेदन

SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से क्लर्क के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है. इसमें कुल 6579 पदों पर भर्तियां होंगी. ऐसे में जो कैंडिडेट्स अब तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं वो SBI Career की ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | August 26, 2025 8:06 AM

SBI Clerk Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत कुल 6579 पदों को भरा जाएगा. बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो जल्द ही आवेदन कर लें क्योंकि आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है. इसके लिए उम्मीदवारों को SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

SBI Clerk Recruitment 2025 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर Careers सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब “SBI Clerk Recruitment 2025 Apply Online” लिंक पर जाएं.
  • नए यूजर को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और लॉगिन आईडी व पासवर्ड बनाना होगा.
  • लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • सबमिट करने से पहले फॉर्म को ध्यान से चेक करें और फिर सबमिट करें.

SBI Clerk Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

SBI Clerk Salary: कितनी होगी सैलरी?

SBI Clerk भर्ती 2025 में कुल 6579 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों और शाखाओं में क्लर्क पद पर चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को बैंकिंग सेक्टर के अंतर्गत बेहतर वेतनमान और सुविधाएं मिलेंगी. क्लर्क पद पर बेसिक पे लगभग 26,730 रुपये से शुरू होता है और इसके साथ महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), और अन्य अलाउंस भी जोड़े जाते हैं. इस प्रकार उम्मीदवारों को 46,000 रुपये का सैलरी पैकेज प्राप्त होगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

SBI Clerk पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक उनका रिजल्ट आ जाना चाहिए. इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है.

यह भी पढ़ें: SBI Clerk Language Test 2025: बिहार में उर्दू तो झारखंड में संथाली, जानें कैसे होता है एसबीआई क्लर्क में लैंग्वेज टेस्ट