IIMC Vacancy 2025: नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, इस तारीख से करें Apply

IIMC Vacancy 2025: आईआईएमसी ने नॉन टीचिंग स्टाफ के 51 पोस्ट पर वैकेंसी (Vacancy) निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख (IIMC Vacancy Last Date) 12 जनवरी 2026 है. अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस वैकेंसी के संबंध में पूरी जानकारी हासिल कर लें.

By Shambhavi Shivani | December 17, 2025 3:35 PM

IIMC Vacancy 2025: अगर आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. संस्थान ने असिस्टेंट एडिटर, असिस्टेंट लाइब्रेरी समेत अन्य पोस्ट पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 51 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें. 

IIMC Vacancy Post Details: यहां देखें पोस्ट डिटेल्स 

आईआईएमसी की इस भर्ती के जरिए कुल 51 पोस्ट पर भर्ती निकली है. यहां देखें पोस्ट डिटेल- 

  • लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेंशन असिस्टेंट (Library And Information Assistant)- 01
  • सहायक संपादक (Assistant Editor) – 01 पद
  • सहायक रजिस्ट्रार (Assistant Registrar) – 05 पद
  • सेक्शन ऑफिसर (Section Officer) – 04 पद
  • सीनियर रिसर्च असिस्टेंट (Senior Research Assistant) – 01 पद
  • असिस्टेंट (Assistant) – 11 पद
  • प्रोफेशनल असिस्टेंट (Professional Assistant) – 05 पद
  • जूनियर प्रोग्रामर (Junior Programmer) – 05 पद
  • अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk) – 12 पद
  • स्टेनोग्राफर (Stenographer) – 06 पद

अलग-अलग भर्ती के लिए पे लेवल 4-11 के अनुसार, अलग-अलग सैलरी होगी. सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें. 

IIMC Vacancy Last Date: आईआईएमसी की इस भर्ती के लिए लास्ट डेट 

आईआईएमसी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू होगी. वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2026 है. 

IIMC Vacancy 2025: फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करना जरूरी 

सभी कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी भी जमा करनी होगी. इसके लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर IIMC के डिप्टी रजिस्ट्रार के निर्धारित पते पर भेजना होगा. लिफाफे पर जिस पद के लिए आवेदन किया गया है, उसका नाम साफ-साफ लिखना जरूरी है. हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 है. 

IIMC Vacancy Eligibility: शैक्षणिक योग्यता 

  • अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिप्लोमा / स्नातक (Bachelor’s) / स्नातकोत्तर (Master’s) डिग्री होना अनिवार्य है. 
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होना चाहिए. 
  • विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें. 

IIMC Vacancy Age Limit: आयु सीमा 

  • लाइब्रेरी एवं सूचना अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार, सीनियर रिसर्च असिस्टेंट- अधिकतम 40 वर्ष
  • सहायक संपादक (Assistant Editor)- अधिकतम 56 वर्ष
  • सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, प्रोफेशनल असिस्टेंट, जूनियर प्रोग्रामर- अधिकतम 35 वर्ष
  • अपर डिवीजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर- अधिकतम 32 वर्ष

IIMC Vacancy Selection Process: कैसे होगा सेलेक्शन? 

आईआईएमसी की इस भर्ती के लिए सेलेक्शन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें- बिहार में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 24000 से ज्यादा पदों पर आवेदन का मौका